अमृतसर,9 सितंबर (राजन):नगर निगम ने तीसरी बार एक ही दुकान से सिंगल यूज़ प्लास्टिक व प्लास्टिक की क्रोकरी बरामद की है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किरण कुमार ने चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्याम सिंह, सेनेटरी सुपरवाइजर की टीम के साथ आज सौ फुटी रोड पर स्थित एक दुकान पर छापेमारी की। दुकान के भीतर लगभग 32 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक व प्लास्टिक और थर्मोकोल से बनी क्रोकरी बरामद की। डॉक्टर किरण कुमार ने बताया इसी दुकान से पहले छापेमारी करके लगभग 80 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक बरामद करके चालान काटा गया था।
इस चालान के एवज में 20 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया था। उन्होंने बताया इसके उपरांत दूसरी बार उनकी टीम द्वारा यहां पर छापेमारी करके 60 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक बरामद करके चालान काटा गया था। इस चालान के एवज में भी 20 हजार जुर्माना वसूला गया था। उन्होंने बताया कि आज फिर छापेमारी करके 32 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक का सामान पकड़ा गया है। डॉ किरण ने बताया कि चालान के एवज में एक बार फिर 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। डॉ किरण लोगों से अपील की की साल 2022 से सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि विशेष कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक बनाने वाले और बेचने वाले इस प्लास्टिक पर पूरी तरह से बेचना छोड़ दे। उन्होंने कहा कि ऐसा सामान पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ-साथ सजा होने का भी प्रावधान है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें