
अमृतसर, 3 अक्टूबर (राजन) : अमृतसर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट कैरों मार्केट मल्टीस्टोरी ऑटोमैटिक आधुनिक कार पार्किंग के टेंडर की प्रक्रिया मार्च 2023 में पूरी हो चुकी है और मार्च महीने में ही वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है। चाहे जिस कंपनी को वर्कर जारी किया गया है, उसकी जांच की प्रक्रिया भी चलती रही है। कंपनी द्वारा कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अब 6 महीने बाद नगर निगम द्वारा इसकी विधिवत तौर पर उद्घाटन करवाने की तैयारी की जा रही है।अब मुख्यमंत्री भगवंत मान इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। इससे पहले ही भी कई बार इस मल्टी स्टोरी पार्किग स्टैंड की उद्घाटन की तैयारी हो चुकी है और पहले से ही इसका नगर निगम द्वारा उद्घाटन का बोर्ड भी बना लिया गया है। मार्च महीने से मल्टीस्टोरी ऑटोमैटिक आधुनिक कार पार्किंग स्टैंड का निर्माण शुरू हो चुका है और अब उद्घाटन होने जा रहा है।
53 करोड रुपयों में होगा स्टैंड का निर्माण
इस पार्किंग स्टैंड में 325 कारों, 70 दोपहिया वाहन की कैपेसिटी वाली 5 स्टोरी (1 बेसमेंट और 4 फ्लोर ) वाली कार पार्किंग बनाई जानी है। इस पार्किंग का 53 करोड़ रुपयों की लागत से स्टैंड का निर्माण होगा। 21 माह में तैयार होने वाली इस पार्किंग का सबसे ज्यादा फायदा कटड़ा जैमल सिंह के आसपास के बाजार, कटरा बगियां, रामबाग, हाल बाजार के दुकानदारों और घरों में रहने वालों को भी राहत मिलेगी।
10 वर्ष तक कंपनी करेगी ऑपरेशन एंड मेंटिनेस
इस मल्टी स्टोरी ऑटोमेटिक पार्किंग को बनाने वाली कंपनी 10 वर्ष तक ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करेगी। कंपनी को प्रति साल सिर्फ 25 लाख रुपए देने होंगे और पार्किंग के एवज में कंपनी भारी भरकम राशि एकत्रित करेगी।पार्किंग स्टैंड के एवज में कंपनी द्वारा पहले से ही नगर निगम को प्रतिवर्ष 25 लाख रुपए के हिसाब से 2.5 करोड़ रूपया अदा करना होगा। इसके साथ साथ मल्टी स्टोरी कंपलेक्स में सारा कार्य 10 वर्ष तक मुफ्त करना होगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News