अमृतसर,3 अक्टूबर (राजन): नगर निगम के सेक्रेटरी विशाल वभावन तरक्की प्रकार सहायक कमिश्नर बन गए हैं। पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा तीन निगम सेक्रेटरी को पदोन्नति देकर सहायक कमिश्नर नियुक्त किया है, जिनमें राजीव कुमार, राहुल शर्मा और विशाल वधावन शामिल है। लोकल बॉडी विभाग के सेक्रेटरी अजोये शर्मा द्वारा जारी आदेशों पर तीनों अधिकारियों को तरक्की मिली है। पदोन्नति के आदेश आने पर विशाल वधावन को बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा।
निगम कमिश्नर व अधिकारियों ने दी बधाई
सहायक कमिश्नर की पदोन्नति के आदेश आते ही नगर निगम कमिश्नर राहुल, जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह तथा नगर निगम के अन्य अधिकारियों द्वारा विशाल वधावन को बधाइयां दी गई। बता दे की विशाल वधावन साल 1999 में नगर निगम में बेतौर इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे। इसके उपरांत वह पदोन्नति पाकर सुपरिंटेंडेंट और सेक्टरी नियुक्त हुए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें