अमृतसर,3 अक्टूबर (राजन): स्पेशल सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 3 अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्करों को 500 ग्राम हेरोइन
और 50 हजार रुपए की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी विदेशो में बैठे तस्करों से सीधे संपर्क में है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत एसीपी गुरविंदर सिंह सिद्धू, स्पेशल सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंद्रजीत सिंह मैं पुलिस पार्टी के साथ साडा पिंड के समीप नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रोक कर तलाशी दौरान 500 ग्राम हेरोइन और 50 हजार रुपएbड्रग मनी बरामद की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहन सिंह निवासी संत नगर वेरका, राजेश सिंह निवासी नजदीक गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह पिंड लुदड़, तेजपाल सिंह निवासी पिंड लुदड़ के रूप में हुई। तीनों आरोपी सीमा पर बैठे भट्टी नमक तस्कर के संपर्क में थे। थाना कैंटोनमेंट की पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें