धान एवं बासमती की आवक 305289 मीट्रिक टन
जंडियाला और टांगरा बाजारों का दौरा किया

अमृतसर,10 अक्टूबर(राजन): जिले की मंडियों में धान की आवक तेज हो गई है और कल शाम तक 305289 मीट्रिक टन धान और बासमती की आवक हो चुकी है, जिसमें से 53127 मीट्रिक टन धान और 252162 मीट्रिक टन बासमती की आवक हो चुकी है। ये शब्द डिप्टी कमिश्नर अमित तलवाड़ ने गत शाम जंडियाला और टांगरा बाजारों का दौरा करने के बाद व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को 57.18 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है और 24 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान करना सुनिश्चित किया गया हैं।उन्होंने कहा कि मंडियों में उठान का कार्य भी तेजी से चल रहा है और अब तक 100 प्रतिशत उठान हो चुका है।

उन्होंने बताया कि अब तक सरकारी व निजी एजेंसियों द्वारा 51855 मीट्रिक टन धान तथा 252162 मीट्रिक टन बासमती की खरीद की जा चुकी है। डिप्टी कमिश्नर ने जंडियाला और टांगरा मंडी में किए गए प्रबंधों पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिले में बारदाना, लिफ्टिंग, लेबर संबंधी सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छे से काम कर रही हैं और प्रत्येक उपमंडल में एस.डी.एम. चूंकि नोडल अधिकारी खरीद व्यवस्था देख रहे हैं और उन्हें मंडियों में पहुंचकर खरीद व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे धान को सुखाकर ही मंडियों में लाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी अमनजीत सिंह, जिला मंडी अधिकारी अमनदीप सिंह के अलावा विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News