
अमृतसर,23 अक्टूबर :स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वाॉल्ड सिटी के साथ-साथ बनवाई जा रही स्मार्ट रोड का कार्य तेजी से चल रहा है । त्योहारों के चलते नगर निगम के अधिकारियों द्वारा घी मंडी चौक से सड़क बनवाने का कार्य 18 अक्टूबर से शुरू किया गया था। आज सड़क बनाने का कार्य लोहगढ़ चौक तक पहुंच गया है। इससे पहले घी मंडी चौक से लोहागढ़ तक स्मार्ट रोड के भीतर बिजली की तारे, स्ट्रीट लाइट की तारे, आने वाले समय में कोई भी फाइबर तारे डालनी हो और स्टॉर्म सीवर पाइप डालने डाली गई थी। इसके साथ-साथ इस सड़क पर नहरी पानी योजना की वाटर सप्लाई पाइप पर भी डाली गई थी। जिस कारण इस सड़क का बुरा हाल था।

त्योहारों के मध्य नजर विधायक डॉ अजय गुप्ता ने नगर निगम कमिश्नर राहुल से बातचीत करके इस स्मार्ट रोड के कार्य में तेजी लाई। जिससे 18 अक्टूबर से लगातार 5 दिन तक सारा कार्य तेजी से कंप्लीट हो गया है। चाहे इसके लिए स्मार्ट रोड बनाने वाली कंपनी और नगर निगम अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक पुलिस की मदद से कुछ-कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी बंद करनी पड़ी। कल दशहरे का त्यौहार होने के कारण रोड पर कार्य नहीं चलेगा। निगम अधिकारी ने बताया 27 अक्टूबर तक हर हालत में शेष रहते लगभग 15% कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें