अमृतसर,23 अक्टूबर : शहर के कुछ क्षेत्रों में खराब चल रही स्ट्रीट लाइट को लेकर नगर निगम कमिश्नर राहुल ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है। कमिश्नर राहुल ने निगम स्ट्रीट लाइट विभाग के निगरान इंजीनियर संदीप सिंह और एक्स ई एन स्वराज इंद्रपाल सिंह वालिया को आदेश जारी किया है कि शहर में जिन-जिन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है, उसे तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाए। निगम कमिश्नर ने अधिकारियों से स्ट्रीट लाइट को लेकर कंपनी द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार पूर्वक रिपोर्ट भी मांगी है।कमिश्नर राहुल ने शहर में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवाने वाली समुद्रा कंपनी के एम डी प्रफुल्ला को 26 अक्टूबर को बुलाया है।कमिश्नर राहुल ने कहा कि एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट में अगर किसी ने भी कोई कोताही की है, उसके विरुद्ध बनती कार्रवाई की जाएगी।
ऑडिट रिकोजिशन लगने के बाद कैसे भुगतान हुए ?
शहर में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवाने वाली कंपनी को थर्ड पार्टी ऑडिट की टीम द्वारा जांच के उपरांत कई महीने पहले ऑडिट रिकोजिशन लगा दिया था।ऑडिट रिकोजिशन लगने के बाद भी अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम द्वारा कंपनी का कैसे भुगतान हुआ। सबसे महत्वपूर्ण जिन जिन क्षेत्रों में समुद्रा कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइट की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस नहीं की जा रही। इन क्षेत्रो में तो समुद्रा कंपनी की लाइटे भी नहीं लगी हुई है, इन क्षेत्रों का भी ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का भुगतान नगर निगम द्वारा कैसे कंपनी को कर दिया गया। इसके अलावा कंपनी से प्रोजेक्ट के शेष रहते कार्य क्यों नहीं अभी तक पूरे करवाए गए ?
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें