
अमृतसर,21 नवंबर: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन से फेंकी हेरोइन की खेप को बरामद किया है। ड्रोन बीएसएफ के हाथों में नहीं लग पाया । पकड़ी गई हीरोइन का वजन लगभग 565 ग्राम है। वहीं, इलाके में सर्च अभियान भी शुरू कर दिया गया है।बीएसफ के अनुसार ये मामला अमृतसर के सीमावर्ती गांव मोड में सामने आया है। बीएसफ को इलाके में ड्रोन के आने का आभास हुआ था। जिसके बाद उसे गिराने का भी प्रयास किया गया। इसके बाद जवानों ने ड्रोन का पीछा कर उसके द्वारा फेंकी गई खेप को जब्त कर लिया। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में लौट गया
पीले रंग का फेंका था पैकेट
बीएसफ अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन ने पीले रंग का पैकेट फेंका था। जिसे जब्त कर लिया। जांच के बाद उसे खोला गया और उसकी जांच की गई। पैकेट में 565 ग्राम हेरोइन थी। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं आसपास के इलाके में सर्च भी की जा रही है ।
8 दिनों में 9 ड्रोन किए जब्त
बीएसफ अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रो में जवानों ने 8 दिनों में 9 ड्रोन जब्त करने में सफलता हासिल की है। इनमें अधिकतर ड्रोन अमृतसर बॉर्डर से जब्त किए गए। इसके साथ-साथ 5.5 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।विशेष रूप से, पकड़े गए सभी ड्रोन चीन में बने हैं और इनका उपयोग सीमा पार तस्करी को अंजाम देने के लिए किया जाता था। ये सभी ड्रोन जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजे जा रहे हैं। ताकि, इन ड्रोन्स की मूवमेंट और पिछली कार्रवाइयों की डिटेल्स निकाली जा सकें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News