
अमृतसर, 24 नवंबर : केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंदर नाथ पांडे जी का गुरुंनगरी पहुँचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने अपने पदाधिकारियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर उनके साथ पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मालिक, राजिंदर मोहन सिंह छीना, पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा, जिला महामंत्री मनीष शर्मा, संजीव कुमार, गुरप्रताप सिंह टिक्का, डॉ. राम चावला, कुमार अमित, केवल गिल, राजीव भगत, उपाध्यक्ष संजीव खोसला, बलदेव राज बग्गा, परमजीत सिंह बतरा, धीरज ककड़िया, सर्चांद सिंह, राजीव अनेजा, मोहित वर्मा, सुधीर अरोड़ा, रमन राठौर, ऋषि चोपड़ा, लखबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह राजा, राज कुमार, जसपाल शंटू, सौरव कपूर आदि भी उपस्थित थे।डॉ. महेंदर नाथ पांडे ने गुरुनगरी पहुँच कर वार्ड नं. 66 में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा कई लोगों तथा उनके परिवारों को भाजपा परिवार में शामिल करवाया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. महेंदर नाथ पांडे ने केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा

डॉ. पांडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार द्वारा देश की जनता के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर जरूरतमंद लोगों तक शत-प्रतिशत पहुंचाना है। इस ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक लेना और जिन नागरिकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें योजनाओं से जोड़ना है। इस यात्रा के दौरान आईईसी वैनों के माध्यम से जनता को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस यात्रा के दौरान गरीबों, युवाओं, महिलाओं के लिए रोजगार व दूसरी जो भी जानकारी चाहिए, वे इन वैनों रहेंगी। इस यात्रा के दौरान जिनके आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, आवास योजना, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि का लाभ नहीं मिला है, इस यात्रा के दौरान लगने वाले कैंपों के माध्यम से उसका लाभ लोगों तक पहुँचाया जाएगा। डॉ. महेंदर नाथ पांडे भाजपा पदाधिकारियों सहित सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब तथा श्री दुर्ग्याणा मंदिर में नतमस्तक होने पहुंचे तथा प्रभु के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि वह पहले भी गुरुनगरी आ चुके हैं और यहाँ प्रभु चरणों में नतमस्तक होकर उनके मन को असीम शांति मिलती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News