
अमृतसर, 25 नवंबर (राजन): रंजीत एवेन्यू और शहरवासियों को तोहफा देते हुए इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने एक कम्युनिटी सेंटर खोला है, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवारड़ ने शनिवार को रंजीत एवेन्यू कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया। पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन अशोक तलवाड़ ने कहा कि 7 साल बाद इसे जनता के लिए खोला गया है। इस कम्युनिटी सेंटर के पूरा होने की घोषणा दिसंबर 2016 में की गई थी।

अकाली-भाजपा और कांग्रेस की सरकारें बदलने के बावजूद यह केंद्र जनता के लिए नहीं खुल सका। दो सरकारें बदल गईं लेकिन किसी ने 10 करोड़ की लागत से बने इस सेंटर की सुध नहीं ली। उन्होंने ट्रस्ट के अधिकारियों और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन-रात काम कर रहे सभी कर्मचारियों की भी सराहना की। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा इंचार्ज इकबाल सिंह भुल्लर मनदीप सिंह मोंगा, विक्रमजीत विक्की, विश्व सहजपाल, रमन कुमार आदि मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News