
अमृतसर,27 नवंबर: गत देर रात्रि श्री दरबार साहिब के अरदास के पैसे एकत्रित करने वाले काउंटर से एक लाख रुपए चोरी हो गए। मौके पर तैनात मुलाजिम को तकरीबन एक घंटे के बार चोरी का पता चला। मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। रविवार की देर रात दुख भंजनी बेरी बही वाली साइड क्लर्क रछपाल सिंह ड्यूटी पर बैठा था। इस दौरान एक औरत और दो आदमी उनके पास आए और रसीद कटवाई। उसी दौरान एक व्यक्ति ने जानबूझकर पैसे गिरा दिए तो क्लर्क का ध्यान पैसे गिरने की तरफ गया और व्यक्ति ने पैसे उठाने में सहयोग को कहा। जैसे ही क्लर्क दूसरी तरफ हुआ तो साथ आए व्यक्ति ने गल्ले में से एक लाख रुपए चोरी कर लिए। उसने गल्ले में से 50-50 हजार के दो बंडल उठा लिए और तीनों वहां से चले गए।
क्लर्क को एक घंटे बाद हुआ एहसास
पहले क्लर्क को चोरी होने का एहसास ही नहीं हुआ। तकरीबन एक घंटे के बाद जब उसने पैसे गिने तो रसीदों के हिसाब से एक लाख रुपए कम मिले। जिसके बाद उसने शोर मचाया और फिर सीसीटीवी खंगाले गए। जिसमें अनजान व्यक्तियों द्वारा यह करवाई की गई का पता लगा। इस संबंध में श्री दरबार साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह तंगेड़ा ने बताया की चोरों ने क्लर्क को धोखे से उलझाया और फिर पैसे निकाल लिए। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है वहीं सीसीटीवी के जरिए खुद भी छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा की चोर पंजाब के बाहर के लगते हैं। कोतवाली थाने की टीम की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें