Breaking News

पंजाब में अगले साल उद्योगों को दी जाएगी 3133 करोड़ की सब्सिडी:हरभजन सिंह ईटीओ

अमृतसर,8 दिसंबर (राजन):पंजाब के लोक निर्माण एवं ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा है कि पंजाब सरकार प्रदेश के उद्योगपतियों को सस्ती बिजली मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए न केवल कई योजनाएं चलाई गई है बल्कि उद्योगपतियों को पंजाब में कारोबार के लिए बेहतर माहौल मुहैया करवाया जा रहा है।हरभजन सिंह आज यहां पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे 17वें पाईटैक्स के दौरान आयोजित एक्सपोर्ट कॉन्कलेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान उद्योगों को 2910 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई है। इसके अलावा 100 करोड़ रुपये की नैट एसजीएसटी, स्टैंप डयूटी, रोजगार उतपत्ति सब्सिडी इंसेटिव 132 यूनिटों को वितरित किया गया है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के लिए 3258 करोड़ रुपये के बजट का प्रबंध किया गया है, जिसमें पावर टैरिफ सब्सिडी के लिए 3133 करोड़ तथा इंसैंटिव के लिए 75 करोड़ रुपये शामिल हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए सेवाओं को प्राथमिकता देने और उचित बनाने के लिए, पंजाब स्टेट पॉवर कारपोरेशन लिमटिड ( पी.एस.पी.सी.एल) ने एक समर्पित सेल- औद्योगिक सुविधा सेल (आई.एफ.सी.) की शुरुआत की है जिसकी पी.एस.पी.सी.एल के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरैक्टर के दफ़्तर द्वारा निगरानी की जायेगी। इस पहलकदमी का उदेश्य उद्योगपतियों को नए कुनैकशन जारी करना, लोड बढ़ाने और बिजली सम्बन्धी अन्य मामलों से सम्बन्धित मुद्दों को तुरंत हल करना है।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य पंजाब के उद्योगपतियों व सरकार को एक मंच पर लेकर आना

इससे पहले ईटीओ का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चेप्टर के चेयर आरएस सचदेवा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पंजाब के उद्योगपतियों व सरकार को एक मंच पर लेकर आना है ताकि वह अपने उत्पादों को विदेशों तक सरल ढंग से पहुंचा सकें। कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक विदेश व्यापार विभाग के अतिरिक्त डीजीएफटी उतपल कुमार आचार्य, ईसीजीसी के वरिष्ठ प्रबंधक बाल मुकंद, सिडबी के डीजीएम टीएमएच समद, पीएचडीसीसीआई पंजाब चेप्टर के को-चेयर संजीव सिंह सेठी, अमृतसर के उद्योगपति अशोक सेठी, अश्वनी कुमार, अजय महाजन समेत कई गणमान्य मौजूद थे। 

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ना बहुत जरूरी: विधायक अजय गुप्ता

विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने स्कूली बच्चों को खेल किट वितरित की विधायक डॉ. अजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *