पाईटैक्स में पहली बार दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

अमृतसर, 9 दिसंबर (राजन): डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिला वासियों को आहवान किया है कि रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए इसे जन आंदोलन बनाए जाने की जरूरत है। डीसी ने आज यहां 17वें पाईटैक्स के दौरान पीएचडी चैंबर के महिला विंग शी फोरम तथा खालसा ब्लड डोनेट यूनिटी व पलस अस्पताल द्वारा आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय रक्तदान शिविर के उदघाटन अवसर पर एकत्र लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चैंबर द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पहली बार यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति स्वैच्छा से रक्तदान कर सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने 53वीं वार रक्तदान करने वाले पंजाब पुलिस के एएसआई दर्शन सिंह को मैडल देकर सम्मानित भी किया।

चैंबर का यह पहला प्रयास
इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के चेयर आरएस सचदेवा ने कह कि चैंबर का यह पहला प्रयास है। जिसका भविष्य में विस्तार किया जाएगा। शिविर के दौरान अस्पताल के डाक्टर गौरव शोरी तथा खालसा ब्लड डोनेट यूनिटी के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने रक्तदानियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं को रक्तदान मुहिम तेज करने के लिए आगे आना चाहिए। अगर युवा रक्तदान की मुहिम को दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे कोई भी व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार नहीं होगा।

महिलाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण देने के लिए काम कर रही है शी फोरम
इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने बताया कि चैंबर द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं को अपने साथ जोडऩे तथा महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए शी फोरम का गठन किया गया है। अमृतसर में शी फोरम की संयोजक टीना अग्रवाल ने बताया कि आज आयोजित किए गए रक्तदान शिविर के दौरान स्वेच्छा से 40 लोगों ने रक्तदान किया है। यह आयोजन रविवार को भी जारी रहेगा। इस अवसर पर शी फोरम की सह-संयोजक मीना सिंह व सरगुण सचदेव समेत कई गणमान्य मौजूद थे।पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे 17वें पाईटैक्स में आज पहली बार उन महिला कारोबारियों को सम्मानित किया गया जो पिछले कई वर्षों से यहां आकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। पाईटैक्स मेले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी की पत्नी आईआरएस अधिकारी डॉ.गगन कुंदन थोरी, डॉ.तरूणदीप कौर आईआरएस, डॉ.कंचन गर्ग आईआरएस ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर महिला उद्यमियों को सम्मानित किया।

पाईटैक्स में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की संख्या में लगातार वृद्धि
इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने कहा कि पाईटैक्स में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बार भी कुल स्टॉल का 35 फीसदी हिस्सा महिला उद्यमियों के पास है। इनमें पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में चल रहे महिलाओं के सेल्फ हेल्प गु्रप भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से महिला उद्यमियों के उत्पादों को नई पहचान मिली है।कार्यक्रम के रेवड़ी गज्जक का कारोबार करने वाली महिला कारोबारी राजकुमारी, फुलकारी उद्यमी ईशानी बत्तरा, थाईलैंड से यहां आ रही अजरा, इलेक्ट्रिक कंबल का कारोबार करने वाली रिप्ती टुटेजा, क्वालिटी गार्डन सेंटर की संचालक सिल्कियाना मल्होत्रा, अचार-चटनी का कारोबार करने वाली श्रुति गोयल, सेल्फ हेल्प ग्रुप का संचालन करने वाली हरजिंदर कौर तथा पेंटिंग विक्रेता श्वेता कपूर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शी फोरम की क्षेत्रीय संयोजक टीना अग्रवाल ने कहा कि फोरम द्वारा जहां महिला उद्यमियों को बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है वहीं उनके उत्पादों को विश्व पटल पर नई पहचान मिली है। इस अवसर पर शी फोरम की सह-संयोजक मीना सिंह, सरगुण सचदेव समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News