Breaking News

बूथ कमेटियों की सरंचित ढांचे के विश्लेषण को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों की बैठक

अमृतसर, 15 दिसबंर(राजन): भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथ लेवल कमेटियों के ढांचे के गठन तथा विश्लेषण को लेकर एक विशेष बैठक भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित की। इस बैठक में जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर, उपाध्यक्ष संजीव खोसला, सुखमिंदर सिंह पिंटू, कुमार अमित, डॉ. राम चावला, राजीव भगत, श्रुति विज व शहर की पाँचों विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया।

आगामी दो-तीन दिन में बूथ स्तर की कमेटियों को पूरा करे

 हरविंदर सिंह संधू ने आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर संगठन द्वारा जारी निर्देशों के बारे में उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया तथा उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर आगामी दो-तीन दिन में बूथ स्तर की कमेटियों को पूरा कर उसकी जानकारी कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम चुनाव के लिए सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा पंजाब सरकार की जन-विरोधी सोच तथा पंजाब विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करते हुए पार्टी द्वारा चुनाव मैदान में उतारे जाने वाले संभावी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। उन्होंने पंजाब के राजनीतिक हालातों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के विरुद्ध जनता के मुद्दों को लेकर जनता के सहयोग से पंजाब सरकार के विरुद्ध अभियान छेड़ने का भी आह्वान किया।इस अवसर पर श्रुति विज, मोनू महाजन, राज कुमार शर्मा, किशोर रैना, विक्रम दन्दोना, अमित अबरोल, सुखदेव सिंह हनेरियाँ, राकेश महाजन, रमन राठौर, मोहित वर्मा, नरेश रिको, शाम भगत, दर्शन लाल, सुधीर अरोड़ा, टहल सिंह,  लखबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह राजा आदि सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

एसजीपीसी ने रद्द किया श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का इस्तीफा

जानकारी देते हुए एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी। अमृतसर, 17 अक्टूबर :शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *