अमृतसर,15 दिसंबर (राजन): नगर निगम के आमदनी वाले विभाग निर्धारित किए गए लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं। जिसमें मुख्य तौर पर प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का वार्षिक लक्ष्य 45 करोड रुपए और लाइसेंस विभाग का वार्षिक टारगेट 4.50 करोड रुपए है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने अब तक 29.55 करोड रुपए और लाइसेंस विभाग ने अब तक 79.67 लाख रुपए ही एकत्रित किया है। इस वित्त वर्ष में मात्र साढ़े 3 महीने ही शेष रह गए हैं। जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर निगम सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग और लाइसेंस विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अधिकारियों को दिए गए प्रत्येक महीना के लक्ष्य अनुसार रिकवरी करनी होगी। लक्ष्य अनुसार रिकवरी न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध बनती कार्रवाई की जाएगी।
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ओटीएस स्कीम बारे लोगों को करे जागरूक
विशाल वधावन ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स भरने वाले उपभोक्ताओं के लिए वन टाइम सेटलमेंट (OTS) स्कीम जारी की हुई है। जारी स्कीम के अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ता 31 दिसंबर 2023 तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर स्कीम का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कीम में साल 2013-14 से लेकर 31 मार्च 2023 तक का बनता अपना बकाया टैक्स जमा कराए। इसमें प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को कोई भी जुर्माना और ब्याज नहीं लगेगा।
लाइसेंस फीस न देने वालों की प्रॉपर्टी होगी सील
विशाल वधावन ने लाइसेंस विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किए की जिन-जिन पार्टियों ने अभी तक लाइसेंस नहीं बनवाया और जिन जिन ने पिछले सालों की लाइसेंस फीस नहीं भरी है, उनको अधिकारी प्रॉपर्टी सील करने का नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में व्यापारिक संगठन के साथ मिलकर उनके क्षेत्र में कैंप लगाकर लाइसेंस बनवाए जाएंगे। इसकी शुरुआत फोकल प्वाइंट एसोसियसन से की जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें