
अमृतसर, 16 दिसंबर:बंदी सिखों की रिहाई और जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआना की मौत की सजा को उम्रकैद में बदलवाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से 20 दिसंबर को दिल्ली में प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, इस प्रदर्शन पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ऐतराज जताया है और श्री अकाल तख्त साहिब को खत भी लिखा है। दिल्ली कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने श्री अकाल तख्त साहिब को खत लिखा है कि उनकी तरफ से ही पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। जिन्होंने मिलकर फैसला किया था कि शांतिमय ढंग से बातचीत करते हुए हल निकाला जाएगा। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से भी केंद्र सरकार को 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है। ऐसे में एसजीपीसी की तरफ से 20 दिसंबर को प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है। इस खत के बाद एसजीपीसी की तरफ से 20 दिसंबर को रखा गया प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला किया गया है।
20 को राष्ट्रपति भवन तक करना था कूच
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना ने 5 दिसंबर से भूख हड़ताल की घोषणा की थी। जिसके बाद 3 दिसंबर को एसजीपीसी ने बंदी सिखों की रिहाई के लिए अपना प्रदर्शन तेज करने का फैसला किया था। बीते दिनों एसजीपीसी ने 26 लाख साइन किए गए एप्लिकेशन फॉर्म लेकर दिल्ली में राष्ट्रपति भवन तक कूच करने की घोषणा कर दी थी, जिसमें निहंग सिंह संगठन, पंथ, अकाली दल और अन्य किसान संगठनों ने हिस्सा लेना था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें