अमृतसर,16 दिसंबर:विपक्षी सिख संगठनों व कमेटियों ने शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर बादल द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी के लिए सिख कौम से माफी मांगने को सियासी ड्रामा करार दिया है।दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका, धर्म प्रचार कमेटी पंजाब के चेयरमैन मनजीत सिंह भोमा, मोहकम सिंह, डॉ. गुरचरन सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को पत्र लिखकर बादल को श्री अकाल तख्त को चुनौती देने के चलते श्री अकाल तख्त पर तलब कर धार्मिक सजा देने की मांग की है।उन्होंने कहा कि बादल ने माफी मांगकर खुद ही अपने आप को दोषी करार दिया तथा खुद ही अपने आप को बरी कर लिया, जबकि उन्हें ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। बादल ने श्री अकाल तख्त साहिब को पत्र लिखकर माफी मांगने की अपील करनी चाहिए।उधर, दमदमी टकसाल के प्रमुख राम सिंह खालसा ने बादल की माफी को सियासी ड्रामा करार दिया है। उन्होंने कहा कि बादल को सियासी ड्रामा बंद कर अकाल तख्त पर पेश होकर सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अकाली सरकार के कार्यकाल के दौरान बेअदबी की घटनाएं हुई लेकिन बादल परिवार ने जानबूझकर दोषियों को सजा नहीं दिलाई।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें