अमृतसर, 17 दिसंबर:सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर गांव धनोय खुर्द में ड्रोन और 545 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ को जानकारी मिली थी कि इस गांव में ड्रोन गतिविधि हुई है। बीएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया।इस दौरान एक खेत में ड्रोन पड़ा दिखाई दिया। यह ड्रोन चीन निर्मितडी जे आई मविक 3 क्लासिक है। इसके पास ही एक पैकेट मिला जिसे खोलने पर 545 ग्राम हेरोइन निकली। पाकिस्तानी तस्कर इन दिनों धुंध का फायदा उठाते हुए इस पर तस्करी का प्रयास कर रहे हैं। ड्रोन को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवान संयुक्त अभियान चला सीमा पार से आ रहे ड्रोन और हेरोइन लगातार बरामद कर रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें