
अमृतसर, 22 दिसंबर :पंजाब में सर्दी और धुंध के चलते सरकार ने सरकारी, प्राइवेट एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में छुटिट्यों का ऐलान कर दिया है। स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियां रहेंगी। इसको लेकर स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव की तरफ से इस संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। पंजाब में 19 हजार के करीब सरकारी स्कूल हैं। जबकि छह हजार के करीब निजी स्कूल हैं। इनमें 40 लाख से अधिक स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं ।
तीन दिसंबर को बदला था स्कूलों का समय
इससे पहले तीन दिसंबर को शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त व निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया था। विभाग ने स्कूलों का समय सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कर दिया था। यह आदेश शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से जारी किए गए थे। सीएम भगवंत मान से हुई मीटिंग के बाद उन्होंने यह फैसला लिया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर