अमृतसर,30दिसम्बर (राजन): आज नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को 38 लाख रुपये टैक्स एकत्रित हुआ। इस तरह से इस वित्त वर्ष में अब तक 14.93करोड़ रूपये प्रॉपर्टी टैक्स आ गया है।जो निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे है। आज पूर्वी जोन के सुपरीटेंडेंट धर्मेंदरजीत सिंह ने अपने स्टाफ के साथ न्यू अमृतसर क्षेत्र में कैंप लगाकर अधिकांश रिहायशी यूनिटो से 2.03 लाख रूपये टैक्स एकत्रित किया । 31 दिसंबर के बाद टैक्स तक जमा करवाने वालों को 10% जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा। जुर्माना से बचने के लिए 1 दिन ही शेष बचा है।
Check Also
एडिशनल कमिश्नर ने सीवरेज एवं वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक: कहा रिकवरी में तेजी लाए ; लक्ष्य 15 करोड़, अब तक वसूली 4.41 करोड़
एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह सीवरेज एवं वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करते हुए। …