
अमृतसर,30 दिसंबर (राजन): शहर में अवैध कॉलोनियों मे धड़ल्ले से निर्माण हो रहे है । कुछ कॉलोनियों में तो साढे 3 वर्ष पहले की फेक एनओसी रसिदो के माध्यम से आगे से आगे रजिस्ट्रीया भी होने से नगर निगम को भारी वित्तीय हानि हो रही है। जिसमें जगह खरीदने वालों का कोई भी दोष नहीं है। जिसकी परत दर परत जांच होने से बड़ा स्कैंडल सामने आ सकता है ।

आज एमटीपी विभाग के केंद्रीय जोन के एटीपी वरिंदर मोहन,बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवदीप कुमार,डेमोनेशन स्टाफ तथा पुलिस बल के साथ झब्बाल रोड क्षेत्र में ढाई एकड़ जगह में बनी अवैध कॉलोनी मे अवैध निर्माण जोरों पर चल रहा था,पर कार्रवाई करते हुए निर्माणों की दीवारें को गिरा दिया गया ।