
अमृतसर,15 जनवरी:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जे.ई.ई. मेन ने जनवरी सत्र की परीक्षा से 12 दिन पहले एक नया सर्कुलर जारी किया है। अब बी. एड-बी टेक परीक्षा 5 दिनों में 10 शिफ्टों में ली जाएगी, जिससे लाखों छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। जे.ई.ई. मेन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होनी थी लेकिन नए सर्कुलर बी.आर. में दी परीक्षा 24 जनवरी को होगी। इसके बाद बी. ई.-बी. टेक की परीक्षाएं 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को होगी। जे.ई.ई मेन परीक्षा 25, 26 और 28 जनवरी को आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षा की तारीखों में दिन कम कर दिए गए हैं।