अमृतसर,26 जनवरी: भारत आज 75वां गणतंत्र दिवस पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसफ ) के जवानों ने अटारी सरहद पर बनी गैलरी में पहुंच तिरंगा फहराने की रस्म को अदा किया। इसी के साथ ही देश को पाकिस्तान के साथ जोड़ने वाले महत्वपूर्ण अटारी बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस की शुरुआत हो गई। शाम यहां बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए 35 हजार से अधिक सैलानी पहुंचे।
वहीं, आज सरहद पर तल्खी के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच स्वीट एक्सचेंज सेरेमनी नहीं हुई। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने बीते साल तीन बार जम्मू-कश्मीर में सीज-फायर का उल्लंघन किया। वहीं, नवंबर में सीज-फायर के दौरान एक भारतीय जवान भी शहीद हो गया था। बॉर्डर पर पैदा हुए हालातों के बाद भारत ने इस बार स्वीट एक्सचेंज सेरेमनी न करने का फैसला किया।
रिट्रीट के दौरान हर कोई भारत माता की जय के नारे लगाते रहे
शाम होते ही सैलानियों का सैलाब अटारी बॉर्डर पर पहुंचा। रिट्रीट के दौरान सैलानियों का जोश देखने वाला था। रिट्रीट के दौरान हर कोई भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। दोनों देशों के जवानों ने एक साथ अपने-अपने झंडे को सम्मान के साथ उतारा और इसके साथ ही अटारी बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस का समापन हुआ। इससे पहले डीआई जी बॉर्डर रेंज संजय गौड़ सुबह अटारी बॉर्डर पहुंचे। जहां रेड कार्पेट ने उनका स्वागत किया। उन्होंने जवानों के साथ हाथ मिलाया। इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाइयों व फलों का टोकरा देकर आज के दिन की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने सरहद पर तिरंगा फहरा गणतंत्र दिवस की शुरुआत की।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें