Breaking News

पंजाब की झाकियाँ कल ब्यास से अमृतसर में प्रवेश करेंगी

अमृतसर, 30 जनवरी: पंजाब के गौरवशाली इतिहास की प्रतीक झाकियां कल ब्यास जिला अमृतसर पहुंचेंगी जहां विभिन्न प्रमुख हस्तियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने बताया कि 31 जनवरी बुधवार को ये झाकियां सुबह 10:00 बजे ब्यास से 10:45 बजे चलकर दोपहर 1:00 बजे दाना मंडी जंडियाला गुरु पहुंचेगी। इसके उपरांत  2:45 बजे गोल्डन गेट, 3:30 बजे विशाल मेगा मार्ट और 4:00 बजे स्टार बक रेस्तरां, रंजीत एवेन्यू पहुंचेगी और 5:30 बजे अजनाला पहुंचेगी।  उन्होंने बताया कि इसके बाद अगले दिन 1 फरवरी गुरुवार को ये झाकियां सुबह 11:30 बजे अजनाला से होते हुए 12:30 बजे भल्ला गांव, 12:30 बजे कुक्कड़ांवाला और 1 बजे दाना मंडी राजासांसी पहुंचेंगी।  अगले दिन सुबह 10 बजे तरनतारन के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस तरह की होगी झांकियां

डीसी ने  कहा कि इन तस्वीरों में जलियांवाला  बाग की घटना, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा, शहीद उधम सिंह, बाबा सोहन सिंह भकना, लाला लाजपत राय, शहीद सुखदेव, लाला हरदयाल, सरदार अजीत सिंह, बाबा खड़क सिंह, मदन लाल ढींगरा, डाॅ.  दीवान सिंह कालेपानी जैसे महान व्यक्तित्वों का बलिदान और कामागाटा मारू की घटना को दर्शाया गया है। इसी तरह दूसरी झांकी के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण (माई भागो दी सूरमागति) और माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स को दर्शाया गया है।  इसी तरह तीसरी झांकी के जरिए पंजाब की समृद्ध विरासत और संस्कृति की झलक पेश की गई है।गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इन झांकियों को राज्य के कोने-कोने में प्रदर्शित करने की घोषणा की थी, जिसके बाद ये झांकियां अमृतसर जिले में पहुंच रही हैं, ताकि आम लोगों को भी इन झांकियों के बारे में जानकारी मिल सके। यह पहल राज्य के युवाओं को पंजाब की समृद्ध विरासत और स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों की भूमिका के बारे में जानकारी देने में मील का पत्थर साबित होगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *