
अमृतसर, 30 जनवरी: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राम तलाई चौक के पास बने एक हेयर ट्रांसप्लांट केंद्र में छापा मारा। सहायक सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र कौर की अध्यक्षता में सीएमओ डॉ. एस.जे. धवन और डॉ. सतनाम गिल की टीम ने जीटी रोड पर राम तलाई चौक के पास पिंगलवाड़ा के सामने हेयर ट्रांसप्लांट नाम के एक हेयर ट्रांसप्लांट केंद्र पर छापा मारकर जांच की गई।टीम को वहां कोई डॉक्टर कार्यरत नहीं मिला और चरणजीत सिंह गोरखी नाम का क्लिनिक मालिक सर्जरी के लिए अनधिकृत और अशिक्षित गैर-नामित तकनीशियनों को नियुक्त करके अवैध रूप से सर्जरी कर रहा है। टीम द्वारा जांच में पाया गया कि वहां पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर को 7 दिनों के भीतर सेंटर के डॉक्यूमेंट सहित जवाब देने को कहा गया है। ठीक जवाब ना आने पर इस केंद्र को अवैध घोषित करके सील कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News