
अमृतसर,2 फरवरी: विधानसभा क्षेत्र बाबा बकाला से/विधायक दलवीर सिंह टोंग के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पैसों के लेन-देन को लेकर स्थानीय अदालत ने ये आदेश जारी किए हैं। पुलिस को विधायक दलवीर सिंह टोंग को 17 फरवरी केस की अगली तारीख को पेश करने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार संपूर्ण सिंह मक्कड़ की तरफ से अदालत में पैसों के लेनदेन को लेकर केस दायर किया गया था। ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट बाबा बकाला की तरफ से केस को आगे बढ़ाते हुए 5 बार आम आदमी पार्टी के विधायक दलवीर सिंह टोंग को सम्मन भेजा गया। लेकिन, विधायक ना तो खुद पेश हुए और ना ही कोई जवाब दाखिल किया.गया।
अदालत में पेश करने की जिम्मेदारी पुलिस की
अदालत ने इस दौरान पुलिस के जरिए भी सम्मन विधायक को भेजे। लेकिन पुलिस ने भी उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया। जिसके बाद अब अदालत द्वारा दलवीर सिंह के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निकाले गए हैं। स्थानीय एसएचओ को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि विधायक टोंग को गिरफ्तार करके 17 फरवरी केस की अगली सुनवाई के दौरान पेश किया जाए। विधायक को पेश करने की जिम्मेदारी पुलिस की होगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News