Breaking News

भाजपा ने अमृतसर की तीन विधानसभाओ के अलग अलग बूथ सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न किए

अमृतसर, 11 फरवरी (राजन):भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के गुरुनगरी अमृतसर के तीन विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग बूथ सम्मेलन आयोजित किए गए, जिसमें उन विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाले जिला टीम के सदस्यों, मंडल अध्यक्षों व उनकी टीम के सदस्यों, शक्ति केंद्र इंचार्जों, बूथ इंचार्जों तथा बूथ कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। सबके पहले सुबह उत्तरी विधानसभा का बूथ सम्मेलन सिफती इंटरनेशनल होटल में भाजपा उत्तरी विधानसभा के इंचार्ज सुखमिंदर सिंह पिंटू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पठानकोट से मौजूदा विधायक अश्वनी शर्मा, प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज, राजबीर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। अश्वनी शर्मा का बूथ सम्मेलन में पहुँचने पर हरविंदर सिंह संधू, सुखमिंदर सिंह पिंटू ने जिला टीम के सदस्यों व मंडल अध्यक्ष मोनू महाजन, राज कुमार शर्मा, किशोर रैना, अमित अबरोल व सुखदेव सिंह हनेरियां के साथ पुष्पगुच्छ व दोशाला देकर स्वागत किया। बूथ सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। इस अवसर पर जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर, संजीव कुमार, राकेश गिल, रीना जेटली, उपाध्यक्ष मीनू सहगल, सचिव पवन शर्मा, राजेश टोनी, श्रुति विज, गौरव गिल, अमित महाजन, राजीव अनेजा, डॉली भाटिया, अनिल कुमार, पारस महाजन आदि भी उपस्थित थे।

भाजपा संगठन का सबसे मजबूत पहलू बूथ अध्यक्ष है

 

अश्वनी शर्मा ने उत्तरी विधानसभा के संगठनात्मक ढांचे का विश्लेषण करने के उपरंत अपने संबोधन में कहा कि भाजपा विश्व का एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसके कार्यकर्त्ता निस्वार्थ भाव से देश सेवा व समाज सेवा में जुटे हुए हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण विश्वव्यापी कोविड महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन का सबसे मजबूत पहलू बूथ अध्यक्ष है। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र की बीजेपी सरकार के पिछले दस साल के कामकाज पर रौशनी डालते हुए जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का आग्रह बूथ अध्यक्षों से किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं का फायदा समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की है।

हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार

हरविंदर सिंह संधू ने बूथ सम्मेलन में आए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और कार्यकर्त्ता इसकी रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को भरोसा देते हुए कहा कि अमृतसर शहरी भाजपा द्वारा संगठनात्मक ढांचे का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है और हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा जो भी प्रत्याशी अमृतसर लोकसभा सीट पर उतारा जाएगा, उसे जनता के बहुमत से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की ब्रिगेड में अमृतसर का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाएगा।भाजपा केन्द्रीय विधानसभा का बूथ सम्मेलन प्रेम आश्रम स्कूल, बेरी गेट, में केन्द्रीय विधानसभा इंचार्ज डॉ. राम चावला की अध्यक्षता आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा विशेष, के. डी. भंडारी, राकेश राठौर, प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज, राजबीर शर्मा रूप से उपस्थित हुए। प्रदेश नेतृत्व का बूथ सम्मेलन में पहुँचने पर डॉ. राम चावला ने जिला टीम के सदस्यों व मंडल अध्यक्ष रोमी चोपड़ा, प्रदीप सरीन, सुधीर अरोड़ा व टहल सिंह के साथ पुष्पगुच्छ व दोशाला देकर स्वागत किया। बूथ सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। इस अवसर पर राजिंदर मोहन सिंह छीना, राजेश हनी, आनंद शर्मा, जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर, संजीव कुमार, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, परमजीत सिंह बतरा, संजीव खोसला, सरबजीत सिंह शंटी, सचिव ज्योति बाला, शिव कुमार, यश पाल शोरी, गौरव गिल, योगेश कुमार आदि उपस्थित थे।

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ उद्देश्य को लेकर पार्टी बूथ सम्मेलन कर रही आयोजित: डॉ. सुभाष शर्मा

डॉ. सुभाष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत के उद्देश्य को लेकर पार्टी केंद्रीय व जिला नेतृत्व के निर्देश पर बूथ सम्मेलन का आयोजित कर रही है। आगामी चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य दायित्व मेरा बूथ-सबसे मजबूत के विचार को धरातल पर उतारना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने देश की गरीब व जरूरतमंद जनता को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं तैयार कर उन्हें धरातल पर उतारा है, जिसका लाभ आज देश की 80% जनता ले रही है। पंजाब की भगवंत मान सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को पंजाब में लागू नहीं कर रही। अब इसका सीधा लाभ जनता तक पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने खुद बीढ़ा उठाया और विकसित भारत यात्रा शुरू कर आईईसी गाड़ियों के साथ सरकारी अधिकारीयों को तैनात कर मौके पर ही जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें उसका लाभ दिया जा रहा है। लेकिन भगवंत मान सरकार इस विकसित भारत यात्रा को रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करके भाजपा के साथ जोड़ने का आह्वान किया।भाजपा अमृतसर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र का बूथ सम्मेलन आर ऐम रिजॉर्ट, रामतीर्थ रोड पर पश्चिमी विधानसभा इंचार्ज कुमार अमित की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया व के.डी. भंडारी, प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित हुए। मनोरंजन कालिया का बूथ सम्मेलन में पहुँचने पर कुमार अमित ने  जिला टीम के सदस्यों व मंडल अध्यक्ष नरेश रिको, दर्शल लाल, शाम भगत व मोहित वर्मा के साथ पुष्पगुच्छ व दोशाला देकर स्वागत किया। बूथ सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। इस अवसर पर राजिंदर मोहन सिंह छीना, जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर व संजीव कुमार, रीना जेटली, संजीव खोसला, ओम प्रकाश अनार्य, सुखदेव चाहल, राज कुमार जॉली, संदीप कुमार, साहिल, विशाल कुमार, गौरव जोशी, सतीश कुमार मोहना, मंजीत मिंटा आदि भी उपस्थित थे।

पंजाब में भाजपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव : मनोरंजन कालिया

मनोरंजन कालिया ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरते हुए कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा के लिए तैयार है और पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता समूचे पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि इस पंजाब का राजनीतिक माहौल बीजेपी के अनुकूल है और जनता पंजाब सरकार के कुशासन तथा दमनकारी नीतियों से तंग आ चुकी है और बदलाव के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार पंजाब में भाजपा को बहुमत से फतवा देकर पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बना कर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के हाथ मजबूत करेगी तथा केंद्र में फिर से प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बना कर देश को तेजी से तरक्की की राह पर दोबारा अग्रसर करेगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *