
अमृतसर,21 फरवरी :डीसी दफ्तर के आगे आज शहर और गांवों के 1800 डीपो होल्डर धरने पर बैठे। उन्होंने पंजाब सरकार की घर-घर राशन स्कीम को फेल बताया और बायोमेंट्रिक मशीनों की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी।धरने को संबोधित करते हुए डीपो होल्डर यूनियन के प्रधान
संजीव कुमार लाडी ने बताया की पंजाब सरकार की ओर से धोखे से उनसे जनवरी महीने में बायोमेट्रिक मशीनें ले ली गई हैं। उसके बाद लगातार लारा लगाया जा रहा है कि उन्हें आज कल में मशीन दी जायेंगी लेकिन वही मशीन मार्कफेड की स्मार्ट दुकानों पर दी जा रही हैं ।
डीसी को मांग पत्र सौंपा
लाडी ने बताया कि आजकल लोग स्मार्ट हैं और ऑनलाइन चेक करके आते हैं कहते है कि डीपू के पास गेहूं का स्टॉक पड़ा है उसे दिया जाए जबकि वो बिना मशीन के दे नही पाते और लोग दुर्व्यवहार करते हैं। उन्होंने कहा की धरने के बाद डीसी को मांग पत्र दिया गया है। जिसमें मांग की गई है कि एक हफ्ते के अंदर बायोमेट्रिक मशीनें उन्हें दी जाएं अन्यथा वो भूख हड़ताल करेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें