सेनेटरी इंस्पेक्टरों को दिए कड़े निर्देश, जिस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई तो सेनेटरी इंस्पेक्टर होगा जिम्मेदार
अमृतसर,21 फरवरी(राजन): पिछले दिनों शहर का कूड़ा उठाने वाली कंपनी के मुलाजिमों द्वारा की गई हड़ताल के कारण शहर में जगह-जगह कूड़ा करकट के ढेर लग गए थे। जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को अपने स्तर पर कूड़ा उठाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली हायर करके कूड़ा उठाने के आदेश दिए थे। कमिश्नर के आदेशों पर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रैक्टर ट्राली हायर करके विशेष कर वाॉल्ड सिटी से कूड़ा करकट उठाया गया। इसी बीच कंपनी के मुलाजमो की हड़ताल भी समाप्त हो गई। इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा सड़कों पर पूरी पूरी गाड़ियां नहीं निकली जा रही, जिस कारण अभी भी कुछ जगह पर कूड़ा पड़ा हुआ नजर आ रहा है।
निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने आज निगम के अधिकारियों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर शहर के अलग-अलग क्षेत्र का दौरा किया। अधिकांश जगहों पर तो सफाई व्यवस्था ठीक लगी। किंतु कुछ क्षेत्रों में अभी भी कूड़ा पड़ा हुआ दिखाई दिया। कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने आदेश जारी किए कि निगम के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी सुबह 7:00 बजे से ही सड़कों पर उतरकर अपने-अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की जांच करें और सेनेटरी सुपरवाइजर,सफाई सेवको की हाजिरी की भी जांच करें। इसके अलावा कंपनी की गाड़ियों की भी पूरी पूरी समीक्षा की जाए।उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था शत प्रतिशत करवाई जाए। कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह और एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरकर जांच करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस जिस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक ना पाई गई, उस उस क्षेत्र का सेनेटरी इंस्पेक्टर जिम्मेदार होगा। उक्त सेनेटरी इंस्पेक्टर पर बनती विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें