Breaking News

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अमृतसर लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक

अमृतसर, 21 फरवरी (राजन) : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा संगठनात्मक बैठकों का दौर जारी है और इसी कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में आगामी दिनों में होने वाले अमृतसर लोकसभा के चुनावों संबंधी एक विशेष बैठक भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में हुई। इस बैठक में अमृतसर लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें भाजपा प्रदेश महासचिव राकेश राठौर, लाभार्थी संपर्क अभियान के प्रभारी पंकज महाजन तथा भाजपा अमृतसर के प्रभारी के.डी. भंडारी विशेष रूप से उपस्थित हुए। हरविंदर सिंह संधू ने दोनों प्रदेश पदाधिकारियों का बैठक स्थल पर पहुँचने पर अपने पदाधिकारियों के साथ पुष्पगुच्छ व दोशाला देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर व संजीव कुमार, देहाती महासचिव सुशील देवगन, राजिंदर मोहन सिंह छीना,बू थ मैनेजमेंट प्रभारी संजीव खोसला, राकेश गिल, सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, कुमार अमित, राजवीर शर्मा, राजीव भगत, राकेश मदान आदि उपस्थित थे।

पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने लक्ष्य एवं मत प्रतिशत को हासिल कर प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने की और है अग्रसर

राकेश राठौर ने इस अवसर पर अमृतसर लोकसभा के सभी उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय किया तथा संगठनात्मक ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए उसका विश्लेषण किया तथा जहाँ कमियां दिखाई दीं, उसे आगामी बैठक तक जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पंजाब भर में ‘गांव चलो अभियान’, ‘दीवार लेखन कार्यक्रम’ एवं अन्य प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर पार्टी द्वरा अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी का प्रदेश नेतृत्व लोकसभा स्तर के कार्यकर्ताओं एवं विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मंडल स्तर के बूथ कार्यकर्ता तक एक सामंजस्य बनाकर एवं रूपरेखा तय करके पार्टी के कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू करने का कार्य कर रही है। पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने लक्ष्य एवं मत प्रतिशत को हासिल करने के लिए अपने सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम कर चुकी है, जिससे प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने की और अग्रसर है।

समाज के जरूरतमंद लोगों की जरूरतों का ध्यान में रख कर कई योजनाओं की शुरुआत कर उन्हें धरातल पर उतारा

 लाभार्थी संपर्क अभियान के प्रभारी पंकज महाजन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने  है, जिसका लाभ देश की जनता ले रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्य लक्ष्य समाज की पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ पहुँचाना है और इसके लिए हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बनती है कि हमारे आस-पास जिन लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, उनसे संपर्क कर उनसे फीडबैक लें तथा उन्हें एक उदाहरण के रूप में अन्य लोगों के समक्ष रखें। ताकि अन्य लोगों भी केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक हों तथा उनका लाभ उठा सकें।

28 फ़रवरी तथा 6 मार्च को अमृतसर से अयोध्या जी के लिए चलेगी विशेष रेलगाड़ी : के.डी. भंडारी

के.डी.भंडारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की विधानसभा एवं मंडल स्तर पर होने वाली बैठकों में सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सक्रियता अत्यंत आवश्यक है।  हम सभी पार्टी कार्यकर्ता मिलकर प्रत्येक चुनाव में पार्टी की जीत की नीव रखने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 28 फ़रवरी 2024 तथा 6 मार्च 2024 को गुरुनगरी अमृतसर से प्रभु श्री राम लला जी के दर्शनों के लिए अयोध्या जी के लिए विशेष रेलगाड़ी चलेगी, जिसमें करीब 1300 लोग अयोध्या जी के दर्शनों हेतु जाएंगे। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से अपने अपने इलाकों से अयोध्या जी में दर्शनों हेतु जाने वाले लोगों के नामों की सूची जिलाध्यक्ष को देने के निर्देश दिए।

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्त्ता पूरी तरह तैयार

हरविंदर सिंह संधू ने अमृतसर लोकसभा के उपस्थित पदाधिकरियों की तरफ से प्रदेश नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्त्ता पूरी तरह तैयार हैं और पार्टी द्वारा जो भी दिशा-निर्देश जारी होंगें उसके तहत कार्य करते हुए संगठन द्वारा अमृतसर लोकसभा सीट पर उतारे जाने वाले लोकसभा प्रत्याशी की विजय यात्रा को जनता के आपार समर्थन से सफल कर उसे बहुमत से विजाती बना कर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की 2024 की ब्रिगेड में अमृतसर का प्रतिनिधि बना कर भेजा जाएगा। इस अवसर पर संजय शर्मा, परमजीत सिंह बतरा, सरबजीत सिंह शंटी, मोहित महाजन, मीनू सहगल, ओम प्रकाश अनार्य, अविनाश शैला, मंजीत कौर थिंद, ज्योति बाला, सविता महाजन, मनोहर सिंह, रमन शर्मा, सतपाल डोगरा, बलविंदर कुमार बब्बा, गौरव गिल, श्रुति विज, अमृतसर लोकसभा के सभी मंडल अध्यक्षों सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *