
अमृतसर,22 फरवरी: शहर के पॉश क्षेत्र लॉरेंस रोड पर करंट लगने से बिजली विभाग का मुलाजिम 30 फीट नीचे गिर गया। फिलहाल हालत गंभीर बताई जा रही है। कर्मचारी ढाई साल पहले ही बिजली विभाग में भर्ती हुआ था।बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत एक कर्मचारी लॉरेंस रोड स्थित 11 केवी ट्रांसफार्मर पर सीडी रखकर चढ़ गया।इस दौरान बिजली बंद थी और वह लोड बदलने की कार्रवाई कर रहे थे। जैसे ही वह ऊपर चढ़ा तो जेनरेटर के पिछले हिस्से से उसे धक्का लगा और वह तेज झटके के साथ तीस फीट नीचे गिर गया।
निजी अस्पताल में भर्ती कराया
गिरने के बाद कर्मचारी ट्रांसफार्मर के जंगले के पास ही गिर गया, जहां से बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला गया। फिर मौके पर मौजूद अन्य बिजली कर्मचारियों ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरचरण सिंह जोर से गिरे और करंट लगने से उनकी जांघ जल गई। उनकी हालत बेहद गंभीर थी.
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें