
अमृतसर,27 फरवरी :थाना सिविल लाइन क्षेत्र से पिस्टल की नोंक पर रुपयों से भरा बैग छीनने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जिस दुकान में काम करते थे, उसी दुकान के आदमी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी को सुरिंदर कुमार उर्फ बबलू टुडे इलेक्ट्रॉनिक, नेहरू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अमृतसर पठानकोट, गुरदासूर और बटाला से लगभग 6.72 लाख रुपए लेकर बस में बैठा था और बटाला रोड स्तिथ पेट्रोल पर उतर गया। जब सुरिंदर कुमार पैसों का बैग लेकर अमृतसर पहुंचा, तो वह फोर एस चौक पर बाईं ओर महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति के सामने कंपनी बाग की दीवार के साथ चल रहा था। जहां से पीछे मुंह बांधे हुए तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए। एक लड़का मोटरसाइकिल स्टार्ट कर बैठा रहा और बाकी दो लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल की नोक पर रुपयों से भरा लाल बैग छीन लिया।
आरोपियों से राशि की बरामद
थाना सिविल लाइन अमृतसर की पुलिस टीम द्वारा मामले की हर एंगल से जांच करने पर मामले के आरोपी राहुल शर्मा उर्फ नैंसी, निवासी महिंद्रा कालोनी, बटाला रोड अमृतसर को 28,000 रूपए और आरोपी सनी मेहरा उर्फ सन्नी निवासी महाजन होटल वाली गली अपोजिट बस स्टैंड को 35000 रुपयों के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तार किया गया।
पहले दुकान पर काम करता था मुख्य साजिशकर्ता
इस मामले में रंगदारी मांगने का मुख्य साजिशकर्ता सन्नी मेहरा उर्फ सन्नी है, जो पहले सुरिंदर उर्फ बब्लू के स्थान पर टुडे इलेक्ट्रॉनिक, नेहरू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अमृतसर में काम करता था। आरोपी को सारे रूट्स और कलेक्शन की जानकारी थी जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News