अमृतसर,10 मार्च : नशा तस्करी करने वाले एक तस्कर को अमृतसर देहाती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पौने तीन किलो से अधिक हेरोइन और लाखों रुपए की ड्रग मनी भी बरामद हुई है। अमृतसर देहाती पुलिस के तहत आने वाले थाना घरिंडा की पुलिस टीम खासा के बस अड्डे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। जहां पुलिस को सूचना मिली कि बलजीत सिंह निवासी होशियारपुर बहुत बड़े लेवल पर हेरोइन तस्करी का धंधा करता है। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाई और चेकिंग के दौरान बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया।
हेरोइन के साथ ड्रग मनी भी बरामद
बलजीत सिंह से 2 किलो 892 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है । आरोपी के पास से 2 लाख 50 हजार की ड्रग मनी और एक आई20 कार भी बरामद की गई है। इसीलिए उसका उस शहर से भी बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक चेक किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार के आरोपी से गहनता से जांच की जा रही है और अन्य खुलासे होने की संभावना है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें