
अमृतसर,15 मार्च :पंजाब सरकार ने तीन आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।साल 2007 बैच के आईएएस अधिकारी कंवलप्रीत बराड़ को एनआरआई विंग से हटाकर अर्बन डेवलपमेंट विभाग में लगाया है। साथ ही आईएएस अपनीत रियात (बैच 2011) को स्पेशल सेक्रेटरी पर्सनल लगाया गया है। इसी तरह 2015 बैच के आईएएस उपकार सिंह का स्पेशल सेक्रेटरी रेवेन्यू की कमान सौंपी गई है। इसी तरह पीपीएस अमरिंदर सिंह को एडीसी रूरल डवेलपमेंट फाजिलका, अर्शदीप सिंह को आरटीओ अमृतसर, अमनप्रीत सिंह को आरटीओ जालंधर और ओपिंदरजीत कौर बराड़ को.असिसटेंट कमिश्ननर (जनरल) संगरूर की की कमान सौंपी गई है।
जारी आदेशों की कॉपी


” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें