दिल्ली,16 मार्च:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे । दलीलें शुरू होते ही उन्हें जमानत मिल गई है। उन्हें 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। हालांकि, सुनवाई अभी जारी है। कोर्ट ने केजरीवाल को कोर्ट रूम से जाने की परमिशन दे दी है। केजरीवाल कोर्ट से वापस चले गए हैं। आगे भी सुनवाई में केजरीवाल खुद पेश नहीं होंगे।मामला ई डी की याचिका से जुड़ा है। जिस पर कोर्ट में पेश होने के लिए उन्हें 7 मार्च को समन जारी हुआ था। राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार (15 मार्च) को सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट ने केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा। दरअसल, दिल्ली सीएम ने व्यक्तिगत तौर पर न पेश होने के लिए छूट मांगी थी। केजरीवाल को ई डी अब तक 8 समन जारी कर चुकी है। केजरीवाल एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज करवाईं। इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें