Breaking News

श्री दुर्गियाना तीर्थ में वृंदावन जैसी होली खेली जाती, महानगर में होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया

अमृतसर,25 मार्च: गुरु नगरी अमृतसर में होली का त्योहार बेहद खास होता है। एक तरफ जहां महानगर में होली का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं हिंदुओं के तीर्थ स्थल श्री दुर्गियाना तीर्थ में वृंदावन जैसी होली खेली जाती है। हर तरफ उड़ता गुलाल और पानी होली की मस्ती को और बड़ा देता है। अमृतसर के श्री दुर्गियाना मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण में ठाकुर जी को गुलाल लगाकर होली की शुरुआत की गई। मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों श्रद्धालु इक्कठे होते हैं और एक दूसरे पर गुलाल उड़ाते हैं। होली की मस्ती को बड़ाने के लिए पंडित जी साइड पर पिचकारी लेकर भत्तों पर रंग डालते दिखे।

टूरिस्ट भी होली पर्व मनाने पहुंचे

अमृतसर में होली के त्योहार पर छुट्टियों के कारण टूरिस्ट भी होली पर्व मनाने के लिए भारी संख्या में मौजूद रहते हैं। श्री दुर्गियाना तीर्थ में टूरिस्ट भी होली मनाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने भी भत्तों के संग त्योहार मनाया और रंग और गुलाल से सराबोर हो गए। श्री दुर्गियाना तीर्थ में न केवल टूरिस्ट परिवार शहर के लोग भी परिवार सहित पहुंच होली का आनंद लेते हैं। बहुत से परिवार कान्हा जी को साथ लाते हैं और वहीं पर रंगों से सराबोर हो जाते हैं। तस्वीरों में बेहद मनमोहक दृश्य होली का सामने आता है।

श्री दुर्गियाना तीर्थ में वृंदावन जैसा माहौल

लोगों ने एक-दूसरे पर लाल पीले नीले रंग डाल कर एक
दूसरे को होली की बधाई दी। वहीं मंदिरों में भी लोगों
ने ठाकुर संग होली खेल कर परिवार की सुख शांति के
लिए आनंदमई जीवन व्यतीत करने की आराधना की।
गलियों-मोहल्लों में बच्चों द्वारा होली का आनंद उठाया गया तथा टोलियां बनाकर बच्चों ने एक-दूसरे पर रंग डाल कर होली की खुशी मनाई। इस बार गर्मी का मौसम भी होली के लिए वरदान बना। वहीं इस बार महामारी का प्रकोप भी लोगों के चेहरे पर दिखाई नहीं दिया।

धार्मिक गीतों के साथ ठाकुर संग होली खेली

मंदिरों में लोगों ने आज ब्रज में होली रे रसिया व अन्य होली के धार्मिक गीतों के साथ ठाकुर संग होली खेल खुशी मनाई। शिवाला बाग भाइयां में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।आनंद उत्सव कमेटी की ओर से शिव मंदिर प्रेम नगर बटाला रोड में होली के पर्व पर शोभायात्रा निकाली गई। श्रीराम बालाजी धाम धनु पुर काले में परम पूज्य महामंडलेश्वर अशनील जी महाराज के सानिध्य में होली खेली गई। श्री महाकाली गुफा वाला मंदिर गेट खजाना में महामंडलेश्वर मनोज जी महाराज के सानिध्य में होली खेली गई।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *