अमृतसर, 25 मार्च (राजन): रेलवे स्टेशन के सामने विवादास्पद रिची होटल मैनेजमेंट ने नगर निगम में ई नक्शा अप्लाई किया है। निगम का एमटीपी विभाग इस ई नक्शे की जांच कर रहा है।इससे पहले इस होटल की मैनेजमेंट ने साल 2019 में इन्वेस्ट पंजाब से नक्शा पास करवा कर जून साल 2019 में निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस निर्माण दौरान बेसमेंट खोदी गई थी। मई 2022 में इसकी बेसमेंट में साथ लगते एक रेस्टोरेंट के बेसमेंट में गिरने से साथ लगते छह मकान टूट गए थे।
जांच दौरान छह अधिकारी हुए थे सस्पेंड
होटल की बेसमेंट के साथ लगते 6 मकान टूटने से उस समय के डिप्टी कमिश्नर ने इसकी जांच उस समय के एसडीएम 2 से करवाई गई थी। एसडीएम 2 की जांच दौरान यह कहा गया कि बेसमेंट की खुदाई होते समय और सेट बैक नजदीक होने के कारण किसी भी एमटीपी विभाग के अधिकारी ने ना ही काम को चेक किया और ना ही कोई नोटिस जारी किया गया। जिस पर डिप्टी कमिश्नर द्वारा 6 जुलाई 2022 को एमटीपी आईपीएस रंधावा, एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एटीपी संजीव देवगन, एटीपी परमिंदर जीत सिंह, उस समय बिल्डिंग इंस्पेक्टर वरिंदर मोहन, ड्राफ्टमैन कम बिल्डिंग इंस्पेक्टर रजत खन्ना को सस्पेंड कर दिया। एमटीपी विभाग में छे अधिकारियों को पेंडिंग इंक्वायरी के एवज 27 फरवरी 2023 को बहाल कर दिया गया। अभी तक इन छे अधिकारियों की इंक्वायरी पेंडिंग चल रही है।
जांच में मिल रही कमियां
रिची होटल की मैनेजमेंट ने साल 2019 में इन्वेस्ट पंजाब से नक्शा मंजूर करवाया गया था। अब 4 वर्ष से अधिक का समय होने के कारण दोबारा फिर नक्शा अप्लाई किया गया है। एमटीपी विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच में कमियां पाई जा रही हैं। जिन में स्ट्रक्चरल ड्राइंग, एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायर ब्रिगेड की एन ओ सी, रजिस्ट्री में दर्ज जमीन के साथ-साथ कुछ अन्य जमीन का मिलना, साथ लगते दीप कंपलेक्स का प्रूव लेआउट का नक्शा, बेसमेंट की आई आई टी से मंजूरी और अन्य तथ्यों पर जांच की जा रही है।
6 महीने में मकान बनने थे
जिन लोगों के मकान टूटे हैं, वह लोग अभी भी बाहर किसी के मकानो में किराएदार बनकर धक्के खा रहे हैं। जिनके मकान टूटे थे उनमें से एक सिमर ने बताया कि उनको 6 महीने के भीतर दोबारा मकान बनाने के लिए कहा गया था। किंतु अभी तक मकान नहीं बन पाए हैं। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण उनके मकान के साथ लगती बेसमेंट की अभी भी पाईलिंग नहीं हो पाई है। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से अनुरोध किया है टूटे मकान के साथ लगती बेसमेंट की जल्द से जल्द पाईलिंग करवा कर उनके मकान पहल के आधार पर बनवाए जाएं।
दोबारा भी इन्वेस्ट पंजाब से नक्शा मंजूर करवाएं
निगम एमटीपी विभाग के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले भी नक्शा इन्वेस्ट पंजाब से मंजूर करवाया गया है। अब दोबारा भी इन्वेस्ट पंजाब से नक्शा मंजूर करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट पंजाब से दोबारा नक्शा मंजूर करवाना बेहतर होगा।
ई- नक्शा में सभी कागजात लगाएं
रिची होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शर्मा का कहना है कि दोबारा ई नक्शा नगर निगम को अप्लाई किया है। उन्होंने कहा कि ई -नक्शा में सभी कागजात लगाए हुए हैं। नक्शा मंजूर करने की सभी कार्रवाई भी की हुई है। उन्होंने कहा कि अगर ई नक्शा मंजूर करवाने में कोई रुकावटें डालेगा तो उनके विरुद्ध उच्च स्तरीय शिकायत भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले भी पूरे पूरे टैक्स देकर इन्वेस्ट पंजाब से नक्शा मंजूर करवाया था। जिसकी मंजूरी उस वक्त नगर निगम ने भी दी थी।
मंगलवार को मीटिंग बुलाई
नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने बताया कि रिची होटल के ई- नक्शा को लेकर कल मंगलवार को एमटीपी विभाग के इस जोन के सभी अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि मीटिंग में सभी का पक्ष ( रिपोर्ट) सुनने के उपरांत नियम कानून के अनुसार जो बनता होगा उसे किया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें