
अमृतसर,19 अप्रैल: शहर में अवैध बिल्डिंगों की भरमार है। बिल्डिंग माफिया बिना नक्शा मंजूर करवाए शहर में बड़े-बड़े कमर्शियल निर्माण करवाने में पिछले कई वर्षों से सक्रिय है। इस बिल्डिंग माफिया पर निगम का एमटीपी विभाग कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। एमटीपी विभाग में कार्यरत एटीपी अरुण खन्ना ने नॉर्थ जोन में अवैध रूप से बन रही 126 बिल्डिंगों और अवैध कॉलोनियो की सूची जारी की है। एटीपी अरुण खन्ना 16 फरवरी 2024 में नॉर्थ जोन में तैनात हुए थे।चाहे एटीपी अरुण खन्ना का तबादला 16 अप्रैल को नॉर्थ जोन से साउथ जोन में हो गया है। अरुण खन्ना ने यह सूची 15 अप्रैल को जारी की थी। एटीपी अरुण खन्ना द्वारा जारी की गई 126 अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंगों में शहर के बड़े-बड़े रसुखदारों की बिल्डिंगे है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News