अमृतसर,30 अप्रैल:भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू ने मंगलवार को अजनाला हल्के में अपना चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न इलाकों में पहुंच कर डोर टू डोर लोगों के साथ मुलाकात की और अपने हक में वोट डालने की अपील। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला भी मौजूद थे।
चुनाव प्रचार के दौरान संधू ने जहां अपनी योजनाओं को लोगों को साथ सांझा किया। वहीं केंद्र की मोदी सरकार की ओर से अभी तक लोगों की भलाई के लिए किए गए कार्यों की भी बात की। संधू ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लोगों की भलाई के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई है। लेकिन यहां पर रही सरकारों ने उन्हें लोगों तक पहुंचने ही नहीं दिया। इसके अलावा उन्होंने नशे के मुद्दे को भी प्रमुखता से लिया और कहा कि इसके हल के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। जो भी सरकार आती है वह यही कहते है कि नशा खत्म कर देंगे। लेकिन जरूरी है कि इसके लिए विदेशों के माहिर डाक्टरों की सलाह ली जाए। उन्होंने इस संबंधी सारी योजना तैयार कर ली है। इसके साथ ही शहर को विकास की राह पर लेकर आना है। यह तभी संभव है। जब केंद्र में दोबारा से मोदी सरकार बने और उन्हें भी अमृतसर के लोग वोट देकर लोकसभा भेजे। ताकि जो विकास पूरे देश में हो रहा है। उसका फायदा अमृतसर और पंजाब को भी मिल सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें