
अमृतसर, 30 अप्रैल:भाजपा के अटारी हल्के के इंचार्ज गुरचरण सिंह राजपूत के अगुवाई में विभिन्न हाकी टीम के खिलाडियों के साथ लोकसभा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू ने मुलाकात की। इस दौरान हाकी संधू ने हाकी खिलाडियों को आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से मिलने वाली मदद का बारे जानकारी हासिल की। हाकी खिलाडियों की ओर से भी बताया अपनी सारी बातें संधू के सांझा की गई। इस तरनजीत सिंह संधू ने युवाओं और खास कर स्पोर्टस में रूचि रखने वालों के लिए किए जाने वाले कार्यों की अपनी योजना सांझी की। उन्होंने कहा कि यहां क्रिकेट के आईपीएल 2027 में अमृतसर में करवाने का टीचा रखा है। वहीं हाकी खिलाडियों को भी हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष तौर पर केंद्र सरकार से पैकेज लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियो को अंतराष्ट्रिया स्तर की सुविधाएं प्रदान करनी होंगी। ताकि हमारे यहां के खिलाडी अपनी-अपनी फील्ड में देश-विदेश में जाकर भारत का नाम ऊंचा कर सके। उन्होंने नौजवान खिलाडियों को विश्वास दिलवाया कि वह उन सभी हर तरह की आस को पूरा करेंगे। उन्होंन कहा कि आज वह युवाओं से अपील कर रहे है कि उन्हें एक मौका दिया जाए। इसके बाद बाकी सारी जिम्मेदारी मेरी है। इसके लिए उन्होंने पहले से सारी योजना तैयार कर रखी हैइ। इस मौके पर रमनीक थिंद, रछपाल सिंह, रिंकू तलवाड़, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरिचंद सिंह, साहिल सिंह, लवप्रीत सिंह, जश्नप्रीत सिंह , दीपक सिंह , सौरव सिंह, बलराज सिंह, आकाश दीप सिंह, लवप्रीत सिंह व अन्य मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें