
अमृतसर,20 मई : शहर में आज तीन जगह पर आगजनी की घटना हुई है। शाम 6:15 बजे ग्रीन फील्ड में स्थित एक बंद पड़े मकान में आग लग गई। उक्त मकान मालिक का परिवार विदेश चला गया हुआ है। इसी कारण मकान बंद पड़ा हुआ था। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम और सेवा समिति की दो गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मकान के भीतर पड़ा सारा सामान जल गया। दूसरी घटना रात 7:30 बजे की है। जलियांवाला बाग समीप स्थित एक होटल के साथ लगती एक कपड़े की दुकान पर भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम और सेवा समिति की 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काबू पा रही है। आग दुकान के ऊपर तक पहुंच गई। तीसरी घटना झब्बाल रोड पर इंदिरा कॉलोनी के पास स्थित कूड़े के डंप पर आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को 9:10 बजे मिली। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां निकल गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News