अमृतसर, 25 मई :कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी ने आज अमृतसर से पार्टी उम्मीदवार मौजूदा सांसद गुरजीत औजला के हक में प्रचार किया। मीरांकोट में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज लड़ाई 2 विचार धाराओं के बीच है। एक तरफ नरेंद्र मोदी व भाजपा के नेता हैं, जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है, जो संविधान के साथ है। कांग्रेस देश की आजादी के साथ अंबेडकर के साथ इस संविधान को लाई है। अगर भाजपा इस पर आक्रमण कर रही है तो वह अंबेडकर कीसोच पर भी आक्रमण कर रही है।अगर आप गुरु नानक जी की सोच को देखें व समझें तो आपको पता लगेगा कि इस संविधान में गुरु नानक देव जी की सोच है। इस संविधान की जो नींव है, वह गुरु नानक देव जी ने रखी थी, उनकी सोच ने रखी थी। ऐसे हिंदुस्तान में अलग-अलग महा पुरुषों ने वही सोच देश के सामने रखी थी। चाहे वे बुद्ध हों, नारायण गुरु जी हों, इन सभी की सोच इस किताब में है। आज बीजेपी के लोग सामने आकर कह रहे हैं, हम गुरु नानक देव जी की सोच पर आक्रमण करेंगे और खत्म कर देंगे।
राहुल बोले- संविधान बदलना चाहती है भाजपा व नरेंद्र मोदी
राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के सीनियर नेता संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। पहली बार आजाद भारत पर उनकी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि इस संविधान को बदल देंगे, रद्द कर देंगे और फेंक देंगे। इसका मतलब समझिए। लोग समझते हैं कि ये एक 70-80 साल पुरानी किताब है, लेकिन ये 70-80 साल पुरानी सोच नहीं है। ये हजारों साल पुरानी सोच है।
गोल्डन टेंपल को ग्लोबल सेंटर बनाना चाहिए
गोल्डन टेंपल में मैंने सेवा की तो बिल्कुल दूसरे तरीके से बात समझ आई। मुझे शांति मिली और जो सुंदर धर्म है, मुझे उसके बारे में समझ आया।अमृतसर और गोल्डन टेंपल को हमें ग्लोबल सेंटर बनाना चाहिए। यह एक धार्मिक सेंटर बनाना चाहिए। यहां जो शांति मिलती है, उसे पूरी दुनिया में पहुंचाना चाहिए। इस काम को करने में जो कुछ भी मैं कर पाउंगा, वह करूंगा।जो रास्ता गुरु नानक देव जी ने गुरु गोबिंद सिंह जी नेदिखाया है, उस रास्ते पर हम सबको मिल कर आगे बढ़ना चाहिए।
हर महीने युवाओं को 8500 रुपए देंगे
राहुल ने कहा कि यह सुविधा गरीब व बेरोजगारों को ने नहीं मिलती। ग्रेजुएट व डिप्लोमा होल्डर्स को एक नया अधिकार पहली नौकरी पक्की का अधिकार देने जा रहे हैं। प्राइवेट, पब्लिक हर सेक्टर में एक साल की नौकरी का अधिकार मिलेगा। बेहतरीन ट्रेनिंग मिलेगी। हर महीने एक परिवार को 8500 रुपए अकाउंट में जाएंगे और साल के 1 लाख रुपए युवाओं के अकाउंट में जाएंगे। इससे युवाओं को ट्रेंड वर्क फोर्स मिलेगी। उन्हें एक्सपीरियंस मिलेगा और वही पैसा भी अर्थव्यवस्था को जंप स्टार्ट करेगा।
30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे
राहुल बोले कि हम पहला काम सरकारी नौकरियों देने जा रहे हैं। 30 लाख सरकारी नौकरियां आज हिंदुस्तान में खाली हैं। पहला कदम उन नौकरियों को आपके हवाले करने का होगा। दूसरा क्रांतिकारी काम हिंदुस्तान के युवाओं को कहना चाहता हूं, अरबपतियों के बेटे जॉब मार्केट में जाने से पहले टेंपररी नौकरी करते हैं, इससे उन्हें ट्रेनिंग मिलती है, पैसा मिलता है। जॉब मार्केट में अंदर जाने का मौका मिलता है।
रोजगार मीडियम व स्मॉल इंडस्ट्री देती है, अडानी – अंबानी नहीं
राहुल ने कहा कि बेरोजगार युवाओं से मोदी ने कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा। प्राइवेटाइजेशन किया, सरकारी नौकरी नहीं भरी । अमृतसर, पंजाब और देश के स्मॉल स्केल बिजनेस को खत्म कर दिया। गस्त गलत लागू की। नोटबंदी कर दी। इसका नतीजा हिंदुस्तान देख रहा है। अब भारत के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता। रोजगार मीडियम व स्मॉल इंडस्ट्री देती है, अडानीव अंबानी नहीं देते। रोजगार एग्रीकल्चर में दिया जा सकता है।
आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स की आमदनी दोगुना करेंगे
किसानों का कर्जा माफ कर रहे हैं। गरीबों के अकाउंट में 1 लाख रुपए डाल रहे हैं। मनरेगा के लोगों को अभी 250 रुपए मिलते हैं। इंडी सरकार मनरेगा के 400 रुपए देने जा रही है। आशा व आंगनबाड़ी की आमदनी को दोगुना कर देंगे।
हिंदुस्तान की इकोनॉमी को हम जंप स्टार्ट देंगे
राहुल कहते हैं कि हर साल 1 लाख रुपए गरीब परिवार के बैंक अकाउंट में जाएंगे। नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों को करोड़ों रुपए दिए। उन्होंने उस पैसे को दुबई, लंदन में खर्च किया। हिंदुस्तान के बाहर खर्च किया। जमीन खरीदी, होटल खरीदे। जब आपके पास पैसा आएगा, तो वह पैसा आप अमृतसर में पंजाब में खर्च करोगे। जैसे ही इस पैसे से ये चीजें खरीदनी शुरू की, तो हिंदुस्तान की बंद फैक्ट्रियां फिर से शुरू हो जाएंगी। इससे लोगों को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। इससे हम हिंदुस्तान कीइकोनॉमी को जंप स्टार्ट कर रहे हैं।
मोदी ने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे
राहुल ने कहा कि अब हम उल्टा करने जा रहे हैं। उन्होंने 22 अरबपति बनाए हैं, लेकिन हम करोड़ों लखपति बनाएंगे। महालक्ष्मी योजना से हिंदुस्तान के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी। हर परिवार की एक महिला का नाम चुना जाएगा। 4 जून को इंडी गठबंधन की सरकार चुनी जाएगी और हम काम शुरू कर देंगे। हर गरीब महिला के अकाउंट में 4 जुलाई को जब उठेंगी, 9 बजे आप अपना बैंक अकाउंट खोल कर देखेंगी । उसमें गठबंधन सरकार ने 8500 रुपए डाल दिए होंगे।
देश के किसी महापुरुष ने मोदी जैसी बात नहीं बोली
राहुल ने कहा कि अब एक नई बात चली है। कुछ मीडिया वालों को नरेंद्र मोदी इंटरव्यू देते हैं। उस इंटरव्यू में चमचे उनसे प्रश्न पूछते हैं।एक चमची पूछती है कि आप में इतनी ऊर्जा कहां से आती है? नरेंद्र मोदी का जवाब आता है कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। मैं परमात्मा का काम करता हूंऔर मुझे परमात्मा ने भेजा है। भारत के बड़े से बड़े महापुरुषों ने यह बात नहीं बोली, मगर नरेंद्र मोदी को लगता है, उन्हें परमात्मा ने भेजा है।रैली में राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों का काम किया। उनके आज कल इंटरव्यू चल रहे हैं। मीडिया के 4 चमचे बैठा लेते हैं। उनसे सवाल पूछते हैं और नरेंद्र मोदी उनके जवाब देते हैं। सवाल होते हैं कि नरेंद्र मोदी जी, आप आम खाते है। आम काट के खाते हो या चूस के खाते हो। ऐसे सवाल चल रहे हैं। इन इंटरव्यू में एक चमचे ने पूछा, इस हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं और गरीब लोग गरीब होते जा रहे हैं। इस पर नरेंद्र मोदी का जवाब आता है, क्या चाहते हो कि मैं सबको गरीब बना दूं। इंटरव्यू लेने वालों ने कहा, जो आप अमीरों के लिए करते हो, गरीबों के लिए भी करो ।राहुल बोले, ‘मैं सोच रहा था कि यह फीलिंग आपको कब आती है। 24 घंटे ऐसा लगता है, सुबह लगता है या शाम को ? ये फीलिंग नोट बंदी से पहले आई थी क्या? गलत GST लागू करने से पहले ये सोच आई थी? मैं नरेंद्र मोदी से यह सवाल पूछ रहा हूं, क्योंकि नरेंद्र मोदी के हाथ में परमाणु बम का स्विच है। ये बड़े इंटरव्यू चल रहे हैं। उस पर प्रधानमंत्री टिप्पणी दे रहे हैं। शायद परमात्मा ने कहा है कि सारे पोर्ट, एयरपोर्ट अडानी को पकड़ा दो, लेकिन पिछले 10 साल उन्होंनेयही किया है।
गठबंधन सरकार किसानों को MSP देगी
राहुल ने कहा कि इंडी गठबंधन सरकार किसानों को MSP देने जा रही है। तीसरा काम बीमा योजना को री-स्ट्रक्चर करेगी। इससे 30 दिनों के अंदर किसानों के नुकसान का पैसा उनके खातों में चला जाएगा।राहुल ने कहा कि किसानों के 3 सवालों के जवाब मैं देता हूं। पहला काम, जैसे UPA सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया था। वैसे ही कांग्रेस देश के किसानों का कर्जा माफ करने जा रही है। दूसरी बात, ये सिर्फ एक बार नहीं होगा, हम सरकार में एक ग्रुप बनाएंगे, जो किसानों की फाइनेंशियल सिच्वेशन को स्टडी करेगा। जब भी किसानों को कर्जा माफी की जरूरत होगी, सरकार स्टडी कर कर्जा माफ करेगी।
किसानों को बीमा का पैसा भी नहीं मिलता
राहुल बोले कि पहली बात किसानों ने कही कि बात समझ में आती है, अडानी – अंबानी का कर्जा माफ होता है, लेकिन उनका नहीं। दूसरी बात कही – मार्केट में जाते हैं, अलग-अलग सामान खरीदते हैं। हर प्रोडक्ट के लिए सही दाम मिलता है। जब हम अपना सामान बेचते हैं तो हमें सही दाम नहीं मिलता। तीसरी बात किसानों ने कही- नरेंद्र मोदी जी बीमा योजना लाए हैं। इस योजना से 16 कंपनियों को फायदा होता है। उन्हें नुकसान होता है। उनका नुकसान होता है, कंपनियों को फोन लगाते हैं,ई-मेल भेजते हैं, कंपनी जवाब देती है कि बीमा का पैसा नहीं दे सकते।
मोदी ने किसानों को आतंकवादी कहा
10 सालों में नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। पहले 3 काले कानून लाए। जब पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र के किसान सड़क पर उतरे तो उन्हें आतंकवादी कहा। ये बात हम नहीं भूल सकते। 16 हजार करोड़ रुपए कर्जा उन्होंने 22 लोगों का कर्जा माफ किया, लेकिन किसानों का एक करोड़ रुपए भी माफ नहीं किया। वे खुल कर कहते हैं कि किसानों का एक रुपयाभी माफ नहीं करूंगा, क्योंकि इससे किसानों की आदत बिगड़ती है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें