अमृतसर, 30 मई : कैरो मार्केट के सामने स्थित होटल रमाडा में 6 साल के बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बच्चा होटल के स्विमिंग पूल में नहा रहा था और उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल से करवाकर लाश परिजनों के हवाले कर दी है। थाना राम बाग की पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए होटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। श्री दरबार साहिब दर्शन करने के लिए दिल्ली से परिवार अमृतसर आया हुआ था और उक्त होटल में रह रहा था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें