6 जुलाई से शुरू होगी 5 मैचों की सीरीज

अमृतसर,24 जून:अगले महीने होने जा रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बी सी सी आई ने सोमवार को 15 सदस्सीय टीम घोषित की। यह टीम 6 जुलाई से 14 जुलाई तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप में ट्रैवलिंग रिजर्व रहे शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, हालांकि बोर्ड ने उपकप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है। शुभमन गिल भारत के ओवरऑल 46 वें कप्तान बने हैं। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के 14वें कैप्टन हैं।
अमृतसर के अभिषेक शर्मा टीम में शामिल

अमृतसर से क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को पहली बार इंडिया टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले अभिषेक शर्मा पंजाब और नॉर्थ जोन के लिए भी खेल चुके हैं। इस बार आईपीएल के मैचो में अभिषेक शर्मा का बहुत बढ़िया प्रदर्शन रहा है। सिलेक्टर्स ने IPL की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अभिषेक शर्मा को मौका दिया है। वे पहली बार टीम इंडिया में चुने गए हैं। अभिषेक ने पिछले सीजन में सनराइजर्स की ओर इस आईपीएल में सबसे अधिक रन, 4 हाफ सेंचुरी दर्ज है।
यह है भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी
जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें