जिले में 3.05लाख बच्चों को पोलियो की दो -दो बूंदें दी जाएगी
अमृतसर, 31जनवरी (राजन):विश्व सेहत संगठन दोबारा नेशनल इम्यूनाइजेशन राउंड के तहत लोगों को पोलियो से मुक्त करने के लिए नेशनल पल्स पोलियो मुहिम 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलाई जा रही है। इसे जागरूक करने के लिए आज दरबार साहिब हेरिटेज स्ट्रीट मे सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह द्वारा ऑटो रिक्शा रैली को हरी झंडी देकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर एक छोटे बच्चे को पोलियो की दो बूंदें पिलाकर इस पल्स पोलियो मुहीम का शुभारंभ भी किया गया।
डॉक्टर चरणजीत सिंह ने कहा कि बेशक भारत पोलियो मुक्त देशो मे आ चुका है।फिर भी इस मुकाम को बरकरार रखने के लिए विश्व सेहत संगठन द्वारा यह राउंड चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी लाइलाज बीमारी के रोकथाम के लिए सेहत विभाग के साथ-साथ बाकी सभी विभागों के सहयोग भी आवश्यक है ।इस राउंड में सेहत विभाग की टीमों द्वारा जिले भर में नव जन्मे बच्चे से लेकर 5 वर्षीय बच्चे को जीवन रूपी पोलियो की दो- दो बूंदें पिलाई जाएंगी। उन्होंने जनता को अपील करते हुए कहा कि 31 जनवरी 1 व 2 फरवरी को अपने आसपास के घरों में नव जन्मे से लेकर 5 वर्षीय बच्चों को दो बूंदे जरूर पिलाएं ।घरों में आ रही टीमों का पूर्ण सहयोग भी करें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुखपाल सिंह ने कहा कि इस मुहिम के दौरान भठ्ठे , शेलरों, फैक्ट्रीयों,मजदूरों की बस्तियों में रहते बच्चों को भी पोलियो की बूंदे पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राउंड के तहत 2747439आबादी के 546555घरों में रहते नव जन्म से 5 वर्ष के305285 बच्चों को2888 टीमों द्वारा पोलियो की दो -दो बूंदे पिलाई जाएंगी तथा290 सुपरवाइजर द्वारा उनका निरीक्षण किया जाएगा । इस अवसर पर डॉ विनोद कुंडल,डॉ मीनाक्षी दियोल,डॉ इशिता,राज कौर, अमनदीप सिंह,गुरदेव सिंह तथा समूह स्टाफ मौजूद था ।