मेन होल और सीवरेज डी-सिल्टिंग लगातार जारी

अमृतसर, 30 जून: नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने बरसात के मौसम के मद्देनजर निगम ओ एंड एम सेल के अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग्स करने का सिलसिला जारी रखा हुआ है। चाहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मेंटेनेंस पंजाब सीवरेज बोर्ड द्वारा करवाई जाती है, इसकी भी देखरेख लगातार नगर निगम अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि तीनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(एस टी पी) जिन में खपरखेड़ी, गोंसाबाद और चाटीविंड में मोटर्स रिपेयर्स करवा कर शुरू करवाई गई है। उन्होंने कहा कि शहर में इस वक्त 18 डिस्पोजेबल प्लांट है।

इसके साथ-साथ खपरखेड़ी डिस्पोजेबल प्लांट को भी शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ओ एंड एम सेल के अधिकारियों को सभी डिस्पोजेबल प्लाटों की रखरखाव की जिम्मेदारी फिक्स की हुई है। इन डिस्पोजेबल प्लांट की मोटर्स को भी हर हालत में ठीक रखने की जिम्मेदारी भी अधिकारियों को दी हुई है। मोटर्स खराब होने पर जल्द से जल्द ठीक करवाया जा रहा है।

वार्ड वाइज सीवरेज डिसिल्टिंग का टारगेट दिया
नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि शहर में वार्ड वाइज सीवरेज डिजल्टिंग का टारगेट प्रत्येक जे ई को दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन शहर के मेन होल, छोटे चैंबर और सीवरेज में से सुपर सकर मशीन, जेट्टिंग मशीन और अन्य साधनों से डिसिल्टिंग लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि वह खुद, एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, निगरान इंजीनियर ओ एंड एम सेल सुरजीत सिंह, एक्ससीयन गुरजिंदर सिंह, सभी एसडीओ और सभी जे ईज इस पर निगरानी रखे हुए हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News