सफाई, सीवरेज व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर विस्तार से की बातचीत
अमृतसर,3 जुलाई(राजन): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज लोगों को आ रही समस्याओं को लेकर नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह और निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग की। विधायक डॉ गुप्ता ने केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की खराब सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष बातचीत की। उन्होंने कहा की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी की गाड़ियां बहुत ही कम आ रही है। जिस कारण लोगों के घरों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इसका कोई हल निकाला जाए। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाली गाड़ियों की हर हालत में संख्या बढ़ाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है। शहर के तीनों सीवरेज ट्रीटमेंट और डिस्पोजेबल प्लांटो का लगातार रखकर ख्वाब किया जाए। सीवरेज डिसिल्टिंग में भी तेजी लाई जाए।
विकास कार्य धीमी गति से चल रहे
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के जिन विकास कार्यों के वर्क आर्डर जारी किए हुए हैं, वह भी धीमी गति से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाॉल्ड सिटी के बाहर बन रही स्मार्ट रोड का कार्य भी धीमी गति से चल रहा है। विकास कार्यों को समय अवधि के भीतर हर हालत में पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में कुछ इलाकों में पेयजल की किल्लत आ रही है। उनके क्षेत्र में जल्द से जल्द नए ट्यूबवेल लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि वोल्टेज कम और ज्यादा होने के कारण ट्यूबवेल की मोटर खराब हो जाती है, इसके लिए जल्द ही इलेक्ट्रिक पैनल खरीद कर ट्यूबवेल में लगाए जाएं। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि जिन जिन क्षेत्रों में इस वक्त ट्यूबवेल खराब पड़े हुए हैं, उन उन क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में दूषित पेय जल की समस्या आ रही है इसका भी तुरंत प्रभाव से हल किया जाए।उन्होंने जिन जिन क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जाने हैं,उसकी भी सूचिया निगम कमिश्नर को दी। इस अवसर पर निगरन इंजीनियर सिविल संदीप सिंह, निगरान इंजीनियर ओ एंड एम सुरजीत सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, एम एच ओ डॉ योगेश अरोड़ा भी मौजूद थे।
जल्द हल निकाल दिए जाएंगे
मीटिंग में निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि सभी कार्यों के जल्द हल निकाल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर निगम ने विकल्प निकला है। आने वाले दिनों में इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन जिन क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत है, वहां वहां पर नए ट्यूबवेल लगाने के टेंडर जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चल रहे विकास कार्यों को समयअवधि के भीतर पूरा करवाया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें