अमृतसर,4 जुलाई: नगर निगम ने 6 महीने पहले शहर की पांचो विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाने के लिए 85 करोड़ रुपयो के वर्क आर्डर जारी किए थे। किंतु निगम को इसके लिए पीएमआईडीसी से सिर्फ 20 करोड़ की राशि की किस्त आई थी। पिछले 5 महीनो से निगम को पीएमआईडीसी से कोई भी राशि जारी नहीं हुई थी। जिस पर पहले से जारी हुए 20 करोड़ की राशि का भुगतान संबंधित ठेकेदारों को कर दिया गया था। पिछले लंबे अरसे से राशि ना आने पर ठेकेदारों द्वारा विकास कार्य धीमी गति और बंद भी कर दिए गए थे। इसको लेकर पहले नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने खुद चंडीगढ़ जाकर राशि लेने के लिए लोकल बॉडी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी। राशि ना आने पर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने 27 जून को पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के विशेष सचिव आजॉय शर्मा से उनके चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में मुलाकात की थी। विधायक डॉ गुप्ता ने विशेष सचिव को बताया कि नगर निगम को पीएमआईडीसी से विकास कार्यों के बकाया फंड जारी नहीं.हो रहे हैं। जिससे ठेकेदारों का भुगतान न होने के कारण विकास कार्य इस वक्त बंद पड़े हुए हैं। इन फंडो को जल्द से.जल्द पीएमआईडीसी से जारी कराया जाए। विधायक डॉ गुप्ता ने विशेष सचिव को बताया था कि नगर निगम और डिप्टी कमिश्नर कार्यालय से पहले से जारी हुए 20 करोड़ की राशि की यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जारी हो चुका है।जिस पर आजॉय शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में फंड जारी हो रहे हैं। आज निगम को पीएमआईडीसी से 20 करोड़ की दूसरी किस्त जारी हो गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें