Breaking News

घर से नगदी व सोने के गहने चोरी

अमृतसर,4 जुलाई:अलमारी ठीक करने के बहाने से चोरों ने घर के अंदर रखा सोना व गहने चुरा लिए । परिवार को शक ना हो, इसके लिए चोरों ने उनसे अलमारी ठीक करने का 50 रुपए मेहनताना भी लिया। पुलिस अब परिवार की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस परिवार की तरफ से बताए गए हुलिए के अनुसार आरोपियों की पहचान में जुटी है। घटना अमृतसर के गोकल एवेन्यू के रहने वाले सुभाष चंद्र के घर हुई  है। सुभाष ने पुलिस को जानकारी दी कि सभी परिवार सहित अपने घर पर मौजूद था। गली में दो युवक ताला ठीक करने के लिए आए थे। उनकी पत्नी ने युवकों को अलमारी ठीक करने के लिए बुला लिया। पत्नी ने अलमारी का ताला दिखाया। जब उन्होंने अलमारी का ताला देखाया तो उन्होंने 50 रुपए मजदूरी मांगी। जिसके बाद हम काम करवाने के लिए तैयार हो गए। काम करने वाले युवकों में एक मोना युवक था, जिसकी पीठ पर एक बैग था और दूसरा युवक पगड़ी धारी था।

काम के बहाने बार-बार पत्नी को भेजा बाहर

उनकी पत्नी उर्मिला दोनों आरोपियों के पास आकर बैठ गई। जबकि वे खुद कमरे के बाहर बैठ गए। इतने में आरोपी बार-बार उनकी पत्नी को काम के लिए बाहर भेजते रहे। जाते हुए आरोपियों ने उनसे 50 रुपए भी लिए, ताकि शक ना हो। लेकिन जब उनके जाने के बाद अलमारी देखी तो उसके लॉकर से पैसे व गेहने चोरी हो चुके थे। आरोपी सोने के आभूषण जिसमें 2 लेडीज सोने की चैनियां, 4 सोने की बाली, पुखराज सोना की एक अंगूठी थी।कुल सोने का वजन लगभग 37 ग्राम था। इसके अलावा अलमारी में 60 हजार रुपये नकद थे, जिसे आरोपी साथ ले गए। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

भारी मात्रा में हेरोइन और पिस्तौल सहित तीन गिरफ्तार

अमृतसर, 3 दिसंबर:डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी है कि ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *