
अमृतसर, 19 अक्टूबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के आदेशों के अनुसार दिवाली के त्यौहार के मध्यनजर फायर ब्रिगेड विभाग सतर्क हो गया है। विभाग के चीफ फायर ऑफिसर लवप्रीत सिंह और एडीएफओ दिलबाग सिंह द्वारा विभाग के सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है कि शहर के सभी सब फायर स्टेशन के अधिकारी स्टेशन पर ही तैनात रहे।
अधिकारियों के जारी किए मोबाइल नंबर
चीफ फायर ऑफिसर लवप्रीत सिंह और एडीएफओ दिलबाग सिंह द्वारा “अमृतसर न्यूज़ अपडेट्स “ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि आगजनी की घटना होने पर लोग उनके मोबाइल नंबर 9814255010 और 9855202066, गिलवाली गेट फायर स्टेशन के सब फायर ऑफिसर अनिल लूथरा के मोबाइल नंबर 9914715696, सिविल लाइन फायर स्टेशन के सब फायर अफसर जगमोहन सिंह के मोबाइल नंबर 9417394452, टाउन हॉल फायर स्टेशन के इंचार्ज यशपाल के मोबाइल नंबर 9780636268, टाउन हॉल फायर स्टेशन के सब फायर अफसर रविंद्र कुमार के मोबाइल नंबर 9417394387, गिलवाली गेट के सब फायर अफसर राजेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर 9878925993, सिविल लाइंस के सब फायर अफसर वरिंदरजीत सिंह के मोबाइल नंबर 9515138034, फोकल प्वाइंट फायर स्टेशन के सब फायर ऑफिसर अरुण सैनी का मोबाइल नंबर 8283833236 पर संपर्क करें।
कुल 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ 110 फायर कर्मी तैनात
नगर निगम अमृतसर के फायर ब्रिगेड विभाग के पास इस वक्त आग पर काबू पाने के लिए 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां है। जरूरत पड़ने पर फायर ब्रिगेड विभाग अमृतसर सेवा समिति, खन्ना पेपर मिल, एयर फोर्स, अमृतसर एयरपोर्ट , साथ लगते जिलों और अन्यो से भी आग पर काबू पाने के लिए गाड़ियां मंगवाई जाती हैं। नगर निगम अमृतसर के फायर ब्रिगेड विभाग के पास इस वक्त आग पर काबू पाने के लिए 110 फायर कर्मी तैनात है।
फायर स्टेशन ऑफिस के नंबर

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें